Home Socially viral यहाँ बुलेट बाइक की होती है पूजा, एक्सीडेंट है वजह

यहाँ बुलेट बाइक की होती है पूजा, एक्सीडेंट है वजह

40
0

डेस्क। वैसे तो कई अजीबोगरीब चीज़े इस दुनिया में मौजूद हैं साथ ही कुछ ऐसा होता और किया भी जाता है जो रोचक होने के साथ ही बड़ा दिलचस्प होता है। कई लोग ऐसी चीज़ें करते हैं जिसको सुनकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे साथ ही इसको सुनने के बाद इसे जानने की उत्सुकता भी आपके मन में बढ़ती जाएगी। भारत एक विविधताओं वाला देश है। अलग-अलग जाती धर्म और मान्यताओं से भरे इस देश में विभिन्न प्रथाएं भी देखने को मिलतीं हैं। 

अपनी आस्था से लोग विभिन्न देवी-देवताओं, महापुरुषों, ग्रंथो, प्रकृति आदि की पूजा करते हैं। भारत में लाखों मंदिर हैं और इन मंदिरों में लोगों की अपनी आस्था है, हर मंदिर की अपनी एक कहानी है। आज हम राजस्थान के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बात करेंगे जिसको जानने के बाद आप कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ जाएगे।

राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है, जहां पर लोग बुलेट बाइक की पूजा करते हैं। इस मंदिर के कहानी बहुत ही दिलचस्पी भारी है। यहाँ तक इस मंदिर के सामने से गुजरने वाले लोग हमेशा यहां से सर झुका के निकलते हैं।

कहां स्थित है ये मंदिर

यह मंदिर जोधपुर-पाली हाईवे से करीब 20 किमी की दूरी पर है। 

बता दें कि साल 1988 में राजस्थान के पाली शहर के पास चोटिला गांव निवासी ओम बन्ना नाम का शख्स गोली लेकर ससुराल से अपने घर जा रहा था। ऐसा कहा जाता है कि यह उनका दुर्भाग्य था कि उनकी यात्रा कभी पूरी नहीं हो सकी और ओम बन्ना की रास्ते में एक सड़क दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई। 

ओम बन्ना की बाइक पेड़ से टकरा गई और उन्होंने वहीं प्राण त्याग दिए। हादसे के बाद पुलिस वहां पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आई पर मौके से बाइक लाने के बाद थाने से बाइक गायब देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। 

ऐसा बताया जाता है कि बाइक उसी जगह पहुंच गई जहां ओम बन्ना की मौत हुई थी। पहले पुलिस को लगा कि कोई बाइक को वापस उसी जगह पर ले गया हो। फिर पुलिस बाइक को वापस थाने ले आई। लेकिन अगले ही दिन फिर वही हुआ इसके बाद फिर पुलिस बाइक को थाने ले आई। 

जब यह घटना बार बार दोहराई गई तो परेशान पुलिस कर्मियों ने बाइक को जंजीर से बांध दिया। पुलिस ने सोचा कि बाइक को चेन से बांधने के बाद अब वह वापस उस जगह नहीं पहुँच सकेगी। पर अगली सुबह बाइक फिर उसी जगह पहुंच गई।

ऐसे में पुलिस और स्थानीय लोगों ने उस बाइक को उसी जगह लगा दिया जहां ओम बन्ना के साथ हादसा हुआ था। और इसे एक चमत्कार करार दिया।

इसके बाद लोगों ने उस बाइक की पूजा करना शुरू कर दिया और वहां मंदिर भी बनवाया गया। इतना ही नहीं इस हादसे में मारे गए ओम बन्ना की भी लोग आज पूजा करते हैं। और यहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति हमेशा यहां से सर झुका कर निकलता है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।