Home Socially viral सौरमण्डल के उबलते ग्रह पर उतरने को तैयार है चीन

सौरमण्डल के उबलते ग्रह पर उतरने को तैयार है चीन

39
0

रोचक: चीन को वैसे तो पूरी दुनिया चतुर चीन के नाम से जानती है। चीन सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होने के बाबजूद हर क्षेत्र में तरक्की करता जा रहा है। आज चीन का व्यापार हर देश मे फैला हुआ है। तकनीकी के क्षेत्र में चीन तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां के वैज्ञानिक आय दिन कुछ नया करने की फिराक में रहते हैं। वही अब खबर है कि चीन सौरमण्डल के सबसे गर्म ग्रह के लिए बड़ी योजना बना रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन शुक्र पर अपना नया मिशन लॉन्च करने की रणनीति बना रहा है।

जानकारों का कहना है कि चीन इस बड़े मिशन के तहत यह जानने की कोशिश करेगा कि ग्रह का निर्माण आखिर होता कैसे है। चीन ने शुक्र के लिए वीनस वोल्केनो इमेजिंग एंड क्लाइमेट एक्सप्लोरर (VOICE) नाम का मिशन तैयार किया है। कहा जा रहा है कि चीन अपने इस मिशन को 2026 तक लॉन्च कर देगा और साल 2027 में चीन शुक्र पर कदम रखेगा। कहा जा रहा है कि यह सर्कुलर पोलर ऑर्बिट में 350 किलोमीटर के एल्टीट्यूड पर घूमेगा, यानि शुक्र की सतह से 350 किलोमीटर ऊपर उड़ता हुआ यह ग्रह पर होने वाली थर्मल और केमिकल प्रोसेस का पता लगाएगा। 
विज्ञान के जानकारों का कहना है चीन इस मिशन के माध्यम से खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना चाहता है। इस मिशन के माध्यम से चीन वातावरण और ग्रह के मध्य चलने वाली क्रियाओ से लेकर शुक्र पर जीवन का पता लगाएगा। 
चीन के वीनस वोल्केनो इमेजिंग एंड क्लाइमेट एक्सप्लोरर (VOICE) में साइंस इंस्ट्रूमेंट्स इस्तेमाल होंगे उनमें एक एस-बैंड पोलरीमीट्रिक सिंथेटिक अपर्चर रडार होगा। यह रडार शुक्र के वातावरण में मौजूद बादलों के पार देख सकेगा और सतह की मैपिंग कर सकेगा। इसके अलावा मिशन में एक मल्टीस्पेट्रल इमेजर भी ले जाया जाएगा जो ग्रह की निगरानी अल्ट्रावॉइलेट, विजिबल और नियर इंफ्रारेड वेवलेंथ में भी करने में सक्षम होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।