Home Socially viral गुजरात में मिला इतना अजीबोगरीब ब्लड सैंपल की डॉक्टर्स भी रह गए...

गुजरात में मिला इतना अजीबोगरीब ब्लड सैंपल की डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

34
0

EMM Negative Blood Group। गुजरात के राजकोट में रहने वाला एक 65 वर्षीय व्यक्ति को बीते साल हृदय की सर्जरी के लिए रक्त की आवश्यकता थी, उसका ब्लड टेस्ट हुआ पर डॉक्टर आज तक मरीज के ब्लड ग्रुप का पता नहीं लगा पाए हैं।

व्यक्ति के इलाज के दौरान, यह पता चला कि मरीज का एक दुर्लभ रक्त प्रकार था – ईएमएम नेगेटिव (EMM Negative)। हो सकता है इसे सुनने के बाद आपको भी हैरानी हुई होगी।

वैसे तो सामान्य तौर पर चार प्रकार के रक्त समूह होते हैं- ए, बी,ओ,या एबी, जिसमें भी 42 प्रकार के सिस्टम होते हैं,जैसे ए,बी,ओ,आरएच और डफी। इसके अलावा इसमें 375 प्रकार के एंटीजन भी होते हैं, जिनमें EMM अधिक होता है।

डॉक्टर यह जानकर हैरान रह गए कि उनका ब्लड ग्रुप एक अनोखा है और उन्हें तुरंत अहमदाबाद रेफर कर दिया गया था। लेकिन वहां भी,डॉक्टरों को उसके रक्त समूह से मेल खाने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। यह बताया गया है कि पुरी दुनिया में वह 10वां व्यक्ति था जिसका ईएमएम नेगेटिव ब्लड ग्रुप पाया गया है।

ऐसे लोगों के शरीर में हाई-फ्रिक्वेंसी एंटीजन की कमी होती है और इस ब्लड ग्रुप के लोग न खून दान कर सकते हैं और न किसी से खून ले सकते हैं। 

सूरत स्थित समर्पण ब्लड डोनेशन सेंटर के फिजिशियन डॉक्टर सन्मुख जोशनी इसको लेकर कहा कि इस व्यक्ति को खून की जरूरत है ताकि दिल की सर्जरी हो सके क्योंकि उन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था। पर अनोखा ब्लड होने के कारण सर्जरी के लिए खून नहीं मिल पा रहा है।

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISBT) ने इस रक्त समूह का नाम ईएमएम निगेटिव इसलिए रखा है, क्योंकि इसमें EMM प्रेजेंट ही नहीं होता। क्या आप जानते हैं कि इस अनोखे ब्लड ग्रुप के अलावा भी दुनिया में गोल्डेन ब्लड (Golden Blood) के नाम से एक ऐसा ब्लड ग्रुप पाया गया है जो सिर्फ दुनिया के 43 लोगों में पाया गया हैं। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।