Home Socially viral भारत के इस शहर में पूरी तरह आजाद हैं लड़कियां, शादी से...

भारत के इस शहर में पूरी तरह आजाद हैं लड़कियां, शादी से पहले यौन संबंध को प्राप्त है सामाजिक स्वीकृति

34
0

Madhyapradesh:- आदिवासी समाज एक ऐसा समाज है जिसके रीति रिवाज खाने पीने का ढंग आम नागरिकों से अलग होता है। इस समाज के लोग अपना जीवन आम जनमानस की तरह नहीं व्यतीत करते बल्कि अपने नियमो के आधार पर अपना जीवन गुजारते है। वही मध्यप्रदेश की जनजाति बैगा में एक ऐसी परंपरा प्रचलित है जिसमें महिलाओं को शादी से पहले यौन संबंध बनाने का अधिकार प्राप्त है और उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोकता।

मध्यप्रदेश की इस जनजाति में होली के वक्त प्रणय पर्व होता है। इस पर्व के दौरान महिलाओं को अपना साथी चुनने का अधिकार होता है वही अगर वह शादी से पहले किसी पुरुष के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा रखती है तो उनको इसकी भी इजाज़त है। बैगा जनजाति एक ऐसी जनजाति है जिंसमे महिलाओं को काफी आजादी दी गई है और उन्हें निर्णय लेने का अधिकार है। इस आदिवासी समाज मे महिलाओं को पुरुष से अधिक सम्मान दिया जाता है और वह पुरुष से अधिक सक्षम समझी जाती है।
बैगा जनजाति प्रेम विवाह के समर्थन में है और इस जनजाति के लड़के व लड़कियां पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहते हैं और अपनी स्वेक्षा अनुसार विवाह कर सकते हैं इस जनजाति के लोग प्रेम विवाह के समर्थन में रहते हैं जो युवक युवती प्रेम विवाह करता है उसका समर्थन करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बैगा जनजति के युवक व युवती यौन संबंध बनाते हैं और बाद में अपने माता पिता और पंचों को इसकी जानकारी देते हैं तो वह सब खुश होकर उनका विवाह करवा देते हैं और विवाह को उत्सव की तरह मनाते हैं।
जानकारी के लिए बता दें इस समाज मे यौन संबंध को जायज ठहराया गया है और इसको समाज की स्वीकृति प्राप्त है। बैगा युवती नृत्य के दौरान अपने प्रेमी का चुनाव करती है और हाट बाजार में एक दूसरे को परखती है। वही अगर इनकीं युवती दूसरा विवाह करना चाहती है तो उनपर एक लोटा गरम पानी डालकर उन्हें पवित्र बनाया जाता है और फिर उनका दूसरा विवाह करवाया जाता है। 
इस समाज मे आज भी पुराने समय की तरह बहुपत्नी रखने का रिवाज है यहां एक पुरूष की कई पत्नीयां देंखने को मिल जाती है। वही विधवा लड़की पर उसके देवर का पहला अधिकार बताया जाता है और उसके विवाह का पहला प्रस्ताव उसके देवर के सामने रखा जाता है अगर वह हां करता है तो युवती का विवाह उसके साथ करवाया जाता है अन्यथा उसका विवाह किसी अन्य पुरुष के साथ करवाया जा सकता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।