Home Socially viral IAS Success:- अंग्रेजी नहीं आने पर लोगो ने उड़ाया था माजक, आज...

IAS Success:- अंग्रेजी नहीं आने पर लोगो ने उड़ाया था माजक, आज IAS बन उन लोगो को दिया जवाब

34
0

IAS Success:- सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नही है। इसके लिए लोगो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है ओर अपने सपने को पूरा करने के लिए रातों रात जगना पड़ता है। दुनिया की चहल पहल से दूर रहकर अपने सपने को जीना पड़ता है। लेकिन कॉम्पटीशन के इस दौर में हर कोई सिविल सेवा की परीक्षा में सफल नही हो पाता है। लाखो लोगो मे से यह सफलता का ताज कुछ गिने चुने लोगो के सर पर सजता है। वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईएएस अफसर सुरभि गौतम की कहानी। 

सुरभि गौतम ने पहले ही प्रयास मे सफलता हासिल की ओर लोगो को चौंका दिया। सुरभि गौतम ने अपनी काबिलियत के मुताबिक अपनी रणनीति बनाई ओर उसी रणनीति के आधार पर अपनी सफलता का मार्ग तय किया। सुरभि मध्यप्रदेश की रहने वाली है यह बचपन से ही अपने करियर को लेकर काफी सजग थी। 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में उन्होंने अपने बलबूते पर 90 फीसदीं अंक प्राप्त किये। वही अगर हम इनके परिवार की बात करे तो इनके पिता कोर्ट में सिविल वकील थे और इनकीं मां एक टीचर थी। 
सुरभि अपने गांव की पहली लड़की थी जो उच्च शिक्षा के लिए शहर पढ़ने गई थी। उन्होंने स्टेट इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की थी ओर उन्होंने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी की, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय में टॉप किया और अपने प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टॉपर सुरभि गौतम ने सिविल सेवा में जाने से पहले अन्य कई परीक्षाओ को पास किया। सुरभि गौतम ने एक साल तक बीएआरसी में न्यूक्लियर साइंटिस्ट के तौर पर काम किया था. उन्होंने गेट, इसरो, सेल, एमपीपीएससी पीसीएस, एसएससी सीजीएल, दिल्ली पुलिस और एफसीआई जैसी परीक्षाओं को भी पास किया. इतना ही नहीं, सुरभि ने 2013 में हुई IES परीक्षा में AIR 1 हासिल किया था।
लेकिन सुरभि गौतम को अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण कई बार आलोचनाओ का सामना करना पड़ा। सुरभि का कहना है कई बार जब वह प्रवाह के साथ बढिया अंग्रेजी नही बोल पाती थी तो क्लास में उनका मजाक बनाया जाता था। उनके साथी उनपर हंसते थे। कई बार इसकी वजह से वह हताश हो जाती थी लेकिन उन्होंने हार नही मानी ओर आज वह अपने अपने सपने के साथ है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।