Home Socially viral IndiGo ने वसूला क्यूट चार्ज, लोग बोले अब सुंदर दिखने का भी...

IndiGo ने वसूला क्यूट चार्ज, लोग बोले अब सुंदर दिखने का भी पैसा देना होगा

35
0

 

 

डेस्क। इंडिगो एयरलाइन की ओर से यात्रियों से टिकट पर वसूले जा रहे ‘क्यूट चार्ज’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद होता दिखाई दे रहा है। यूजर्स तरह-तरह के मीम्‍स बना कर सोशल मीडिया इसको लेकर आपत्ति जताते हुए नज़र आ रहें हैं। दूसरी ओर लोगों इस तरह के चार्ज वसूलने पर एयरलाइन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। एक यूजर्स के द्वारा शेयर किए गए टिकट के स्‍क्रीनशॉट में क्‍यूट चार्ज की जानकारी सामने आई है, इंडिगो ने इसके लिए 100 रुपए का शुल्‍क भी आदमी से वसूला है।

शांतनु नाम के ट्विटर यूजर की ओर से शेयर किए गए एक पोस्ट में टिकट के स्‍कीनशॉट में टिकट के किराये के ब्रेकअप में “क्यूट चार्ज” के आगे 100 रुपए लिखा हुआ था। यह “क्यूट चार्ज” हाइलाइट किए गए स्क्रीनशॉट को भी साझा करते हुए, शांतनु ने मजाक में लिखा, “मुझे पता है कि मैं उम्र के साथ और अधिक सुंदर होता जा रहा हूं पर कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो मुझसे इसके लिए शुल्क ले लेगा”।

आमतौर पर हवाई किराया शुल्क, सीट शुल्क, सुविधा शुल्क, हवाई अड्डे की सुरक्षा शुल्क और उपयोगकर्ता विकास शुल्क वसूला जाता है। इस वायरल पोस्ट को  ट्वीट पर अभी तक 9 हजार से अधिक लाइक्‍स और 333 रिप्‍लाई मिल चुके है। 

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कोई बात नहीं, अगर कोई मुझे क्यूट बता रहा है तो मैं 100 रुपए का भुगतान कर दूंगा”। 

एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि ”अब वह दिन दूर नहीं जब सुरक्षा शुल्क, ग्राउंड स्टाफ, बोर्डिंग पास शुल्क, पायलट और सह-पायलट सेवा के लिए शुल्क, एयर होस्टेस सेवा, जल आपूर्ति शुल्क, शौचालय सेवा शुल्क, ट्रॉली सेवा शुल्क आदि भी आपसे लिया जाएगा “।

बता दें कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) यात्रियों से CUTE फीस वसूल करता है, जिसका मतलब होता है ‘कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट’ (CUTE)। CUTE शुल्क को ज्यादातर यात्री हैंडलिंग शुल्क के नाम से जानते हैं।

इसके बाद से ही कई छिपे हुए शुल्क और करों पर भी बहस शुरू हुई है जो ग्राहकों को उनकी उड़ान टिकट की कीमत के अलावा भुगतान करना पड़ता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।