Home Socially viral James Webb Telescope: नासा ने एक ग्रह पर खोजा पानी, बादल व...

James Webb Telescope: नासा ने एक ग्रह पर खोजा पानी, बादल व धुंध , जाने पूरी स्टोरी

33
0

रोचक:- पृथ्वी के अलावा किसी अन्य ग्रह पर जीवन को तलाशने में कई सालों से वैज्ञानिक लगे हुए हैं। वही नासा कोई न कोई अनोखा खुलासा करने लोगो को चकित कर रहा है। अब खबर है कि नासा ने एक ग्रह पर पानी की खोज कर ली है। नासा के अनुसार नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) ने एक हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक विशाल ग्रह पर पानी, बादल और धुंध का पता लगाया है।

नासा का कहना है कि उन्होंने जिस ग्रह का पता लगाया है यह सूर्य जैसे ग्रह की परिक्रमा कर रहा है। नासा ने ग्रह डब्ल्यूएएसपी-96 b के वातावरण का वेब टेलीस्कोप ने विश्लेषण किया है। नासा का कहना है कि यह अब तक की बड़ी उपलब्धि है। वही WASP-96 b ग्रह आकाशगंगा में मौजूद 5,000 से अधिक ग्रहों में से एक है। नासा का दावा है कि यह ग्रह दक्षिणी-आकाश नक्षत्र फीनिक्स से लगभग 1,150 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित है।
यह एक ऐसा ग्रह है जहां बहुत अधिक मात्रा में गैस मौजूद हैं। इसका वजन बृहस्पति का आधा व व्यास बृहस्पति से 1.2 गुना अधिक है। यह हमारे ग्रह की तुलना में काफी उभरा हुआ है जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं। इस ग्रह का तापमान 538 डिग्री सेल्सियस से अधिक है जो वास्तव में बहुत ज्यादा है। बता दें जेम्स वेब टेलीस्कोप ने अब अंतरिक्ष से जुड़े रहस्यों को खोलना शुरू कर दिया है ओर अब इसके माध्यम से ऐसी तस्वीरों को देखा जा रहा है जो वास्तव में हमने कभी कल्पना नही की थी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।