Home Socially viral खुदाई के दौरान शख्स को मिला सोना, बदल गई किस्मत

खुदाई के दौरान शख्स को मिला सोना, बदल गई किस्मत

38
0

Treasure Found during Planting: एक किसान पौधा लगाने के लिए जमीन को खोद रहा था तभी उसका कुदाल किसी शख्त चीज से टकराने लग गया। तब उसने अपने बेटे को बुलाया और दोनों ने तीन महीने तक उस जगह पर जमकर खुदाई की।
इस खुदाई के बाद उनके हाथ एक बेश कीमती धरोहर लगी। एक्सपर्ट का यह दावा है कि यह उस इलाके में मिला अब तक का सबसे बड़ा पुरातात्विक खजाना बन चुका है।
आपको बता दें कि यह मामला गाजा का है। जहां फिलिस्तीनी किसान को बीजान्टिन-युग का एक अलंकृत मोजेक भी मिला है। इस खोज की वजह से पुरातत्व विभाग के लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
आपको ये भी बता दें कि जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वहां हमेशा इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच संघर्ष का खतरा बना हुआ है। इसलिए इस पुरातात्विक ने खजाने की सुरक्षा की चिंता भी जताई है।
आपकों बता दें कि गाजा के जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वह इजरायल के बॉर्डर से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है। मोजेक फ्लोर पर बीस्ट्स और पंछियों के 17 आइकोनोग्राफीज हैं। वहीं खास बात यह है कि यह मोजेक अभी भी काफी अच्छी कंडीशन में है।
जिस किसान की जमीन पर यह मोजेक फ्लोर मिला है उन्होंने इस बेशकीमती खजाने को टीन की शीट्स से ढक कर रख दिया है। किसान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस अनोखे खोज की रक्षा करने के लिए सरकार की तरफ से मुआवजा भी मिलेगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।