Home Socially viral Baba Vanga की भविष्‍यवाणी: भूखों मरने को 22 में मजबूर होगा भारत

Baba Vanga की भविष्‍यवाणी: भूखों मरने को 22 में मजबूर होगा भारत

48
0

डेस्क। क्या आप भी भविष्‍यवाणियों, पूर्वानुमान, ज्योतिषियों और मनोविज्ञान के बारे में जानकारी रखते हैं और इसमें विश्‍वास भी रखते हैं तो बाबा वैंगा (Baba Vanga) एक ऐसा नाम हैं जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा।

बाबा वैंगा वहीं हैं जिन्‍होंने जो बातें कहीं थीं और कई भविष्‍यवाणियां की थी वो सारी सच साबित हुई हैं। वहीं अब बाबा वैंगा की दो पूर्वानुमान हैं जिसमें से एक भारत के बारे में हैं, जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है।

वेंगेलिया पांडवा गुश्टेरोवा, जिन्हें आमतौर पर बाबा वैंगा के नाम से पुकारा जाता है, एक बल्गेरियाई रहस्यवादी थीं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में कई वर्तमान पूर्वानुमान किए जिनमें से अधिकतर भविष्यवाणियां सत्‍य हुईं। 

1970 और 1980 के दशक में वारसॉ पैक्ट पूर्वी यूरोप में अपनी भविष्‍य को लेकर बातें बताने की क्षमताओं और पूर्वज्ञान के लिए काफी प्रसिद्ध हो गई थी।

वहीं बाबा वैंगा ने 9/11 के हमलों और ब्रेक्सिट की सही भविष्यवाणी की थी। उन्होंने ये भी बाताया था कि 44वें राष्ट्रपति अफ्रीकी-अमेरिकी होंगे। ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के लिए उनकी कही गई ज्यादातर बातें सच हो चुकी हैं। बाबा वैंगा ने ये भी भविष्‍यवाणी की थी कि यूरोप में सूखे के परिणामस्वरूप बड़े शहर पानी की कमी से प्रभावित होंगे यह भी सच साबित हुआ है।

वहीं अब बात करें भारत और रूस के लिए जो उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की है उसको लेकर लोग काफी भयभीत हैं। साथ ही बाबा वैंगा ने रूस के लिए भी कहा था कि रूस के साइ‍बेरिया के क्षेत्र में 2022 में एक ऐसा खतरनाक वायरल निकलेगा और इतना तेजी से फैलेगा कि इससे अनगिनत लोगों की मौत हो जाएगी।

भारत के लिए क्या भविष्‍यवाणी की है-

बाबा वैंगा ने 2022 के लिए भारत के लिए कहा था कि दुनिया का तापमान घटने की वजह से टिड्डियों का प्रकोप यहां पर बढ़ जाएगा। भोजन की तलाश में टिड्डियों के झुंड भारत पर अटैक करेंगी जिससे भारत में बड़ी मात्रा में फसलें नष्‍ट हो जाएंगी और यहां तक की देश में अकाल जैसी परिस्थिति उत्पन होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।