Home Socially viral चूहों पर हुई रिसर्च, वर्जिन चूहे और प्रेगनेंट को लेकर हुआ बड़ा...

चूहों पर हुई रिसर्च, वर्जिन चूहे और प्रेगनेंट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

39
0

डेस्क। वैसे तो चूहे हर जगह होते हैं और हर किसी को परेशान भी करते हैं। ऑफिस हो या घर, अस्पताल हो या फैक्ट्री या फिर स्कूल, यह आपको सभी जगह मिल जाते हैं।

ऐसा भी होता है कि ऑफिसों में रखी महत्वपूर्ण फाइलों को चूहे कुतर डालते हैं। कुछ लोगों के अब नोटों (रुपए) को भी चूहे के निवाला बना दिया है। 

अस्पताल में मरीज चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग इन्हें काटने के मामले अक्सर सामने आ चुके हैं और पोस्टमार्टम हाउस में रखे शवों को भी इन्हें चट करते हुए देखा गया है। वहीं घर का अनाज चाहे गोदाम में रखा हो या फिर खेत में अगर यहां चूहे एक बार घुस गए, तो फिर बचाना मुश्किल हो जाता है। 

चूहों को भगाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी करते हैं।

साथ ही वैज्ञानिकों ने एक ऐसी चीज का पता भी लगाया है, जो चूहों की भी टेंशन को बढ़ा देती है। 

वैज्ञानिकों की एपोर्ट में इसको लेकर खोज में पता लगाया है कि चूहों को केले की खुशबू जरा भी पसंद नहीं होती यह तो उन्हें ऐसा तनाव देती है कि उसकी वजह से टेंशन लोग में आ जाते हैं और भागे-भागे फिरते हैं। 

क्यूबेक मांट्रियल स्थित मैकगिल विश्वविद्यालय चूहों पर शोध कर रही थी की इसी दौरान उन्हें स्ट्रेस हार्मोन का भी पता चला। 

जेफरी मोगिल द्वारा लिखी यह रिपोर्ट साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित भी हुई थी। उन्होंने कहा कि ये चौंकाने वाला फैक्ट था। 

उन्होंने बताया कि हम इसकी तलाश में नहीं थे, कुछ और ही देख रहे थे, मगर मिल यह गया। वो बोले कि, केला पास आते ही प्रेग्नेंट चुहियों ने अजीब व्यवहार शुरू कर दिया और वे भागने लगीं। रिसर्च टीम ने केले का तेल रूई में भिगोया और इस रूई को चूहों के पिंजरे में रख दिया तो इसकी महक से चूहों में तनाव बहुत ही ज्यादा हो गया। इसके साथ ही यह वर्जिन चूहों में ज्यादा देखा गया। इसी कड़ी में अब से इस तकनीक को आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।