Home Socially viral प्लेन चलाते हुए सो गए पायलट, फिर जो हुआ सुनकर चौक जाएंगे...

प्लेन चलाते हुए सो गए पायलट, फिर जो हुआ सुनकर चौक जाएंगे आप

49
0

Trending News: सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले कुछ कंटेंट और घटनाएं बेहद अजीबोगरीब होती हैं जो न तो कभी किसी ने सुना होता है और न ही देखा। ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में सुनने को भी मिला है जिसमें दो पायलट विमान उड़ाते हुए ही सो जाते है और विमान धरती से 37 हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में मंडराता रहता है।

एविएशन हेराल्ड (Aviation Herald) के अनुसार सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा (Addis Ababa, Ethiopia) की ओर जा रहे इथोपियन एयरलाइंस के दो पायलट (Ethiopian Airlines Pilots) विमान उड़ाते हुए सो जाते हैं। और लगभग 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान में पायलट जब सो गए तो उन्होंने गंतव्य हवाई अड्डे पर ही विमान को लैंड भी करवा दिया।। इतना ही नहीं इसके बाद एविएशन डिपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इसके बाद किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि विमान हवा में इधर से उधर क्यों घूम रहा है। इसी कड़ी में एटीसी ने कई बार चालको से संपर्क करने की कोशिश भी की, पर वो नाकामयाब रहे। 

इसके बाद ऑटोपायलट के डिस्कनेक्ट होने के बाद जोर से बजने वाली डिस्कनेक्ट वेलर की आवाज से पायलट उठ गए। जिसके बाद चालक दल ने FL370 पर रनवे को पार करने के लगभग 25 मिनट बाद रनवे 25L पर सुरक्षित लैंड को अंजाम दिया।

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विमानन विश्लेषक एलेक्स मैकेरास ने ट्वीटर पर ट्वीट करके इस घटना के लिए पायलट की थकान को जिम्मेदार बताया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।