Home Socially viral इस दुनिया के एक देश मे होती है सिर्फ 40 मिनट की...

इस दुनिया के एक देश मे होती है सिर्फ 40 मिनट की रात 76 दिन तक नहीं डूबता है सूरज

58
0

रोचक खबर:- हम जिस दुनिया मे रहते हैं वह रहस्यों से भरी हुई है और यहां इतने रहस्य छिपे हुए हैं कि उनके बारे में जानकर हम अक्सर चौंक जाते हैं। वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं रात का एक ऐसा रहस्य जिसके बारे मे आपने कभी नहीं सुना होगा क्योंकि हम जिस दुनिया मे रहते हैं वहां हमने 24 घटे में 12 घण्टे की रात देखी है वही एक जगह ऐसी भी है जहां केवल 40 मिनट की रात होती है यानी सिर्फ आधे घंटे से थोड़ी अधिक।

असल मे यह जगह हेमरफेस्ट (Hammerfest) है जो की नॉर्वे में स्थित है। यहां का रहस्यमयी सच यह है कि यहां सूरज अस्त होने के नेट 40 मिनट बाद लोगो को खुला आसमान पुनः दिखाई देने लगता है। रात के ढाई बजे यहां चिड़ियों की चहचहाहट सुनाई देती है वही यह कोई एक या दो दिन की बात नहीं है यहां ऐसा तकरीबन ढाई महीने तक होता है। 
नॉर्वे की इस विशेषता के चलते इसे Country Of Midnight Sun कहा जाता है। यहां 76 दिनों तक सूरज नहीं ढलता है जो ताज्जुब की बात है नॉर्वे में ऐसा मई से जुलाई के मध्य होता है। नॉर्वे अमीरो का देश कहा जाता है यहां के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहते हैं और उन्हें हेल्थी भोजन करना पसंद होता है वह हमेशा सजग रहते हैं और अपने शरीर का खूब खयाल रखते हैं। 
नॉर्वे आर्कटिक सर्कल के अंदर आता है यहां खूबसूरत वादियां देंखने को मिलती है दूर दूर से लोग नॉर्वे में घूमने आते हैं यह इस रहस्यमयी सच के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया मे विख्यात है। 
यहां कभी दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं, तो कभी दिन छोटे और रातें बड़ी हो जाती हैं. दरअसल यह पृथ्वी के अक्ष के झुकाव के कारण होता है. बता दें कि पृथ्वी का कोई वास्तविक अक्ष नहीं होता, जब पृथ्वी घूमती है, तो एक उत्तर और दूसरा दक्षिण में, ऐसे दो बिंदु बनते हैं, जिन्हें एक सीधी रेखा से जोड़ दिया जाए तो एक धुरी बनती है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।