Home Socially viral ये मकड़ियां देखते ही देखते चट कर जाती है सांप को

ये मकड़ियां देखते ही देखते चट कर जाती है सांप को

36
0

Viral news:- हमने अक्सर देखा है कि हमारे घर मे मकड़ी जाल बना कर रहती है और यह अपना पेट छोटे छोटे कीड़े मकोडो को खाकर भरती है। लेकिन आज हम आपको आपको मकड़ी से जुड़ा एक ऐसा राज बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि आज तक आपको यह नहीं पता होगा की मकड़ी साँप ने बेहतर शिकारी होती है सांप का शिकार करने वाली मकड़ियां सामान्य मकड़ियों की भांति ही होती है और इन्हें पूरे विश्व मे पाया जाता है। 

सांप का शिकार करने वाली मकड़ियां अपने से तकरीबन 3 गुना बड़े सांप का शिकार करती है और उन्हीं से अपना पेट भरती है यह मकड़ियां इतनी खतरनाक होती है कि देखते ही देखते यह सांप को चट कर जाती है। इन मकड़ियां में अगर हम बात ऑस्ट्रेलियाई रेडबैक की करें तो इसका साइज 1 सेंटीमीटर से कम होता है जो की किसी भी सांप या इंसान की जान एक पल में ले लेती है। 
यह एक ऐसी मकड़ी होती है जो कि भरे रंग के सांप का शिकार करना पसंद करती है और इसे खाकर अपना पेट भारती है। जानकारी के लिए बता दें भूरे रंग के साँप दुनिया के सबसे खतरनाक सांप होते हैं और इनका शिकार करते समय यह मकड़ी सबसे ज्यादा आनंद महसूस करती है। यह सांप इन मकड़ियों से डर के रहते हैं और इनके जाल में फंसने के बाद सांप जिंदा नहीं बच सकता। 
जानकारी के लिए बता दें यह मकड़ी सांप का शिकार करने के लिए अपने चिपचिपे जाल का ताना बाना बुनती है इसका यह ताना बाना ऐसा होता है कि सांप आसानी से इसके जाल में फस जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। सांप जब इस जाल की गिरफ्त में आता है तो इससे निकलने के लिए अथक प्रयास करता है लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं होता और दलदल की भांति उसके जाल में फंसता ही चला जाता है। 
स्विट्जरलैंड में बेसल विश्वविद्यालय के मकड़ी जीवविज्ञानी मार्टिन न्याफेलर ने बताया की जब मकड़ियां सांप का शिकार करती है तो वह बेहद दिलचस्प तरीके का उपयोग करती है उनकी जान लेने के लिए। मकड़ियों की 11 प्रजातियां ऐसी है जो दिखने में एकदम सामान्य मकड़ी की तरह होती है लेकिन उनका एक डंक जान लेने के लिए काफी होता है। वही जब मकड़ी के डंक से सांप की मौत हो जाती है तो वह उसके नॉर्मल अंग को सूप बनाकर खाते हैं और अपने जहर को और जहरीला बनाते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।