Home Socially viral इस रहस्मय जंगल को कहा जाता है दुनिया का दूसरा बरमूडा ट्राइंगल

इस रहस्मय जंगल को कहा जाता है दुनिया का दूसरा बरमूडा ट्राइंगल

32
0

 

डेस्क। वैसे दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं जो लोगों को अपनी ओर मोहित कर लेती हैं और लोग इनके रहस्यों को जानने के लिए काफी उत्सुक हो जाते हैं। पर जो इसके रहस्यों को सुलझाने की कोशिश करता है वो इसमें और भी उलझता जाता है। इन जगहों के रहस्य आजतक सामने न आ सकें हैं।

दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जो रहस्यमयी होने के साथ ही डरावनी भी हैं और लोग इन जगहों पर जाने से डरते भी हैं। 

आज हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे हैं यह रोमानिया का ट्रांसिल्वेनिया प्रांत है, जहां कई अजीबोगरीब घटनाएं घटी हैं इसी कारण से लोग यहां जाने से कतराते भी हैं। बता दें कि इस प्रांत में एक जंगल है ‘होया बसु’ नाम से। इसके बारे में कहा जाता है कि जो भी यहां गया वह कभी वापस नहीं लौटा।

होया बसु ट्रांसिल्वेनिया प्रांत के क्लुज काउंटी में है। इस क्षेत्र में होने वाली रहस्यमयी घटनाओं के कारण इसे ‘ट्रांसिल्वेनिया का बरमूडा ट्रायंगल’ भी कहा जाने लगा है। यह जंगल होया बसु 700 एकड़ में फैला है। लोग बताते हैं कि इस जंगल में जाने के बाद अब तक कई लोग गायब हो चुके हैं। बता दें कि इस जंगल के पेड़ मुड़े हुए और टेढ़े-मेढ़े दिखाई देते हैं, जिस कारण से इसे भूतों और यूएफओ से भी जोड़कर देखा जाता है।

बता दें कि होया बसु जंगल का नाम एक चरवाहे के नाम पर रखा गया है। ऐसी पीछे एक कहानी भी प्रचलित है कि होया बसु नाम का एक आदमी 200 भेड़ों के झुंड के साथ जंगल में लापता हो गया। 

होया बस्यु ने वर्ष 1968 में दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा कब, एक सैन्य अधिकारी तकनीशियन एमिल बरनिया ने दावा किया था कि उन्होंने एक यूएफओ की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली थी, जो इस जंगल के ऊपर से उड़ रही थी। बाद में अकारण ही उड़न तश्तरी देखने का दावा करने वाले एमिल बरनिया को सरकार ने उनकी सेवा से निकाल दिया था।

होया बसु के बारे में कहा जाता है कि साल 1870 में एक लड़की गलती से इस जंगल में चली गई थी और उसके बाद वह भी गायब हो गई। और बाद में कई सालों के बाद वह एक दिन अचानक जंगल से लौट आई। हैरान करने वाली बात यह थी कि लड़की की याददाश्त चली गई थी और कुछ दिनों बाद उसकी मौत भी हो गई।

इस रहस्यमय जगह में आज भी बहुत से लोग जाते हैं, और वो केवल दिन में और वे जंगल में पेड़ों से बहुत दूर रहते हैं। यहां जाने वाले लोग बताते हैं कि जो जंगल का दौरा करते हुए उन्हें बेचैनी, चिंता की शिकायत रहती है कि कोई उन्हें देख रहा है और जंगल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो जाते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।