Home Socially viral जब देखते ही देखते गायब हो गई थी ये ट्रेन, चली गई...

जब देखते ही देखते गायब हो गई थी ये ट्रेन, चली गई 71 साल पीछे

45
0

 

डेस्क। दुनिया में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो सभी को चौंका कर रख देती हैं। आपको बता दें ऐसी ही एक घटना साल 1911 में घटी थी, जिसका रहस्य आजतक नहीं न सका है। आपको बता दें कि एक ट्रेन सुरंग में घुसते ही अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई वहीं अब वो ट्रेन कहां और गायब कैसे हो गई, ये सारे सवाल पहेली की तरह समय समय पर खड़े होते रहते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी रहस्यमय घटनाओं में से एक बताई जाती है।

बता दें कि यह रहस्यमय घटना इटली की राजधानी रोम में घटी थी और साल 1911 में जेनेटी नाम की एक ट्रेन रोमन स्टेशन से रवाना भी हुई थी। उसे जाना तो अगले स्टेशन पर था, लेकिन बीच में एक सुरंग आई जिसके अंदर घुसते ही वो हमेशा-हमेशा के लिए गायब भी हो गई।

वहीं ट्रेन की खोजबीन के दौरान सुरंग के बाहर दो लोग मिले जिन्होंने बताया कि ट्रेन जैसे ही सुरंग के पास पहुंची, वहां से एक रहस्यमय धुआं निकलने लगा। ऐसे में डर के मारे वो ट्रेन से कूद गए, लेकिन ट्रेन सुरंग के अंदर चली गई और फिर वहां से कभी वापस ही नहीं आई।

ऐसा भी कहा जाता है यह ट्रेन टाइम ट्रेवल करके 71 साल पीछे चली गई और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन 1840 में मेक्सिको जा पहुंची थी। यही वजह है कि इस ट्रेन को कुछ लोग ‘भूतिया ट्रेन’ के नाम से भी जानते हैं।

मेक्सिको की एक डॉक्टर ने ट्रेन से जुड़ा एक बेहद ही रहस्यमय दावा पेश किया था। वहीं उनका कहना था कि उसके अस्पताल में एक साथ 104 लोगों को भर्ती करवाया जाएं लेकिन वो सभी पागल हो चुके थे और हैरान करने वाली बात ये थी कि उन सबका कहना था कि वो ट्रेन से ही अस्पताल पहुंचे।

यह रहस्यमय घटना आज भी दुनिया के लिए रहस्य का मुद्दा बनी हुई है। हालांकि समय-समय पर कुछ लोग इस ‘भूतिया ट्रेन’ के रूस, जर्मनी, इटली और रोमानिया में देखने का दावा करते रहे थे। लेकिन सच्चाई क्या है, ये आज भीं कोई नहीं जानता।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।