Home Socially viral बिजली के तार पर बैठने के बाद भी क्यों पक्षियों को नहीं...

बिजली के तार पर बैठने के बाद भी क्यों पक्षियों को नहीं लगता करंट

40
0

रोचक:- हमने कई बार देखा है कि पक्षी जब बिजली के तार पर बैठते हैं तो चलती बिजली में भी उन्हें करंट नहीं लगता है और वह आराम से उस बिजली के नंगे तार पर बैठे रहते हैं। उन्हें देखकर हमारे मन मे अनेको सवाल।आते हैं कि आखिर पक्षियों में ऐसा क्या होता है कि उन्हें करंट नहीं लगता है और अगर हम बिजली के तार को स्पर्श करते हैं तो हम करंट से झुलस जाते हैं। 

असल मे बिजली में 2 तार होते हैं वही कई उपकरण ऐसे होते हैं जिनमे एक अर्थिंग तार भी लगा होता है। लेकिन ज्यादातर हम 2 तारो वाले उपकरणों का उपयोग करते हैं इन तारो में एक निगेटिव और एक पॉजिटिव तार होता है। 
वही जब तक हम दोनों तारो का उपयोग नहीं करते हैं हमारा उपकरण काम नहीं करता है। ठीक यही लॉजिक पक्षियों पर लागू होता है। पक्षी जब बिजली के तार पर बैठते हैं तो वह केवल एक तार पर बैठते हैं और उनको करंट नहीं लगता है। अपने कभी भी पक्षियों को दोनो तारो के सम्पर्क में आते हुए नहीं देखा होगा।
अगर हम इसे बिजली के प्रवाह से समझे तो बिजली चालक के भीतर इलेक्ट्रॉन्स एक जगह से दूसरी जगह पर गति करते हैं. जब भी ये इलेक्ट्रोन्स एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो इससे बिजली का प्रवाह होता है. पक्षी के शरीर की कोशिकाएं और ऊतक अवरोध पैदा करती है. इसलिए भी उन्हें करंट नहीं लगता और यह बिजली के तार पर आसानी से बैठे रहते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।