Home Socially viral क्या अब बस सोचने मात्र से पूरे हो जाएंगे सारे काम

क्या अब बस सोचने मात्र से पूरे हो जाएंगे सारे काम

39
0

 

डेस्क। अक्सर फिल्मों या सीरियल्स में आपने ऐसा देखा सुना होगा कि बस सोचने से ही सभी काम हो रहे हो। बाहर से यह कहने सुनने में किसी फिल्म की कहनी या फिर फिक्शन उपन्यास का हिस्सा लगता है। क्या ऐसा पॉसिबल है कि हम केवल विचारों की ताकत (Power of Thoughts) से वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा पाएं। 

Power of thoughts से कुछ भी करने का उपयोग बहुत सी कहानियों, फिल्मों, दंत कथाओं और मिथाहासक कथाओं में सुनने के लिए मिलता है। आपको हो सकता है ये आस्था और अंधविश्वास से जुड़ा मामला लग सकता है पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वैज्ञानिक इसमें भी गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं और जानकारी के अनुसार चीनी वैज्ञानिकों को तो इस दिशा में एक “पहली” सफलता मिल भी चुकी है।

दूरप्रेरण तकनीक

“रिमोटली माइंड कंट्रोल मेटासर्फेस वाया ब्रेनवेव्स” के नाम से प्रकाशित इस शोधपत्र में वैज्ञानिकों ने बताया है कि उनका अध्ययन वास्तविक समय में, दूर से, बिना तार के मेटामटेरियल को दिमाग से नियंत्रित करने कि कोशिश में पहला कदम है और यह तकनीक दूरप्रेरण या टेलीकाइनेसिस भी कहलाती है। इसके अनुसार केवल सोचने मात्र से ही किसी वस्तु को दूर तक पहुंचाया जा सकता है।

मेटामटेरियल

टेलीकाइनेसिस को अभी तक पूरी तरह से एक विवादित विषय के रूप में ही देखा गया है। इसे स्टार वार्स, एक्स मैन सीरीज जैसी कई फिल्मों में भी दर्शाया  गया है। साथ ही इसपर इस पर वैज्ञानिक काम भी कर रहे हैं जिसमें मेटामेटरियल्स एक प्रमुख तकनीक मानी गई है जो कई क्षेत्रों में एक बड़ा आकर्षण भी बनती जा रही है। 

क्या होती है मेटामटेरियल तकनीक

मेटामेटिरियल तकनीक शोधकर्ताओं के अनुसार एक असाधारण तकनीक है जिसमें पदार्थों के असाधारण भौतिक गुणों का उपयोग कर उनमें उन्नत सक्रियता लाई जा सकती  है। इसी के तहत मेटा सर्फेस (Metasurface), जिसे परासतह भी कह सकते हैं, में विद्युत चुंबकीय तरंगों को अभूतपूर्व स्वतंत्रता पहले ही दे रखी है। जिस कारण आप विचारों से ही कुछ कर पाते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।