Home खेल एशिया कप: पाकिस्तान पर भारत की सबसे ‘बड़ी’ जीत, तोड़ा 12 साल...

एशिया कप: पाकिस्तान पर भारत की सबसे ‘बड़ी’ जीत, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

38
0

[object Promise]

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के 5वें मैच में 8 विकेट से हराया. इस मैच को भारत ने 126 गेंदें शेष रहते जीता. इसी के साथ साल 2006 के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत हासिल की. 2006 में भारत ने पाकिस्तान को 105 गेंदें शेष रहते हराया था. इस तरह भारत ने अपना ही 12 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ा.

[object Promise]
Indias-Kedar-Jadhav-celebrates-fall-of-Sarfraz-Ahmeds-wicket

गेंदें शेष रहने के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत-

2018- 126 गेंदें
2006- 105 गेंदें
1997- 92 गेंदें

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना शायद पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ा. उन्होंने 5 ओवरों में के अंदर अपने दो विकेट गंवा लिए थे. इसके बाद शोएब मलिक और बाबर अजम ने पारी को संभाला, लेकिन वह भी टीम का स्कोर कुछ खास नहीं कर पाए. पाकिस्तान टीम ने 43.1 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवा लिए थे और स्कोर था 162. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने मैच जीताऊ पारियां खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. इनके बाद अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने इस मैच को 29 ओवरों में ही जीत लिया.

पाकिस्तान पर लक्ष्य हासिल कर सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम ने इस मैच में 126 गेंद रहते पाकिस्तान पर जीत हासिल की।   इससे पहले साल 2006 भारत ने मुल्तान में खेले गए वनडे में 105 गेंद बाकी रहते मैच जीता था। उस मुकाबले में भारत के सामने 162 रन का लक्ष्य था। ज्यादा गेंद शेष रहते जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान की टीम भारत से आगे है। पाकिस्तान ने साल 1978 में खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को महज 80 रन पर ऑलआउट किया था और 139 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।