Home खेल कुशीनगर : पडरौना के बीएन मिश्र मलेशिया में एथलेटिक्स पुरुष टीम की...

कुशीनगर : पडरौना के बीएन मिश्र मलेशिया में एथलेटिक्स पुरुष टीम की करेंगे अगुआई

31
0

[object Promise]
उपेन्द्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : कुशीनगर के वेटरन खिलाड़ी और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 32 गोल्ड, 7 सिल्वर व 3 ब्रांज मेडल जीत चुके बीएन मिश्र इस बार भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स पुरुष टीम का कप्तान बनकर भारतीय टीम का अगुआई करेंगे। श्री मिश्र के नेतृत्व में 116 मास्टर्स पुरुषों का टीम आगामी 5 सितंबर से 15 सितंबर तक पेनांग सिटी स्टेडियम मलेशिया में आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता में देश से 40 महिलाओं समेत कुल 156 मास्टर्स खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
मास्टर्स एथलेटिक्स संघ कुशीनगर के अध्यक्ष दीप नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा.बीके सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 30 वर्ष के ऊपर के महिला/ पुरुष खिलाड़ियों के लिए मास्टर्स गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करता है। इसमें 95 वर्ष तक खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स बीएन मिश्र को पुरुष टीम व वाराणसी की नीलू मिश्र दूबे को महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। इनके नेतृत्व में 156 सदस्यों की टीम 5 सितंबर को नई दिल्ली से पेनांग मलेशिया के लिए रवाना होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।