Home खेल गैबरिएल जीसस पर लगा कोपा अमेरिका विवाद को लेकर दो महीनें का...

गैबरिएल जीसस पर लगा कोपा अमेरिका विवाद को लेकर दो महीनें का बैन

51
0

[object Promise]

ब्राजील स्ट्राइकर गैबरिएल जीसस को पिछले महीने कोपा अमेरिका में आपत्तिजनक व्यवहार करने के मामले में दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कॉनमीबॉल) ने दो महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से निलंबित कर दिया है। मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी पर साथ ही संगठन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 30 हजार अमेरिकी डॉलर का जुमार्ना भी लगाया है।

कॉनमीबॉल ने जारी बयान में इसकी जानकारी दी है। कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू के खिलाफ रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में जीसस को रेफरी रॉबर्टो टोबारा ने कार्लोस जम्ब्रानो के साथ उलझने के लिए दो बार येलो कार्ड दिखाया था। 22 साल के फुटबॉलर ने पिच से जाते समय मैच अधिकारियों के लिए बनाए गए अस्थायी डग आउट पर घूंसा मारा था जिसे वीडियो रेफरी (वार) तकनीक पर देखा गया था। जीसस ने अपने व्यवहार के लिए बाद में माफी मांगी थी और पत्रकारों को कहा था कि उन्हें अभी परिपक्व होने में समय लगेगा।

ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ पर भी 15 हजार डॉलर का जुमार्ना लगाया गया है, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। कॉनमीबॉल ने इससे पहले लियोनल मैसी को भी कोपा अमेरिका आयोजकों पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में तीन महीने के लिए निलंबित किया था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।