Home खेल India vs SA: तीसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं प्लेइंग...

India vs SA: तीसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं प्लेइंग XI में शामिल

40
0

[object Promise]

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया को लगातार टीम चयन को लेकर आलोचना झेलना पड़ रहा है। इसके बाद भारतीय टीम ने संकेत दिए हैं कि तीसरे और आखिरी टेस्ट में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को शामिल किया जा सकता है।

इससे पहले टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को टीम में लिया गया था। सीरीज के पहले दो मैचों में रहाणे बाहर किए जाने पर क्रिकेट के दिग्गजों और क्रिकेट फैंस ने सवाल उठाए गए थे।

प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए रहाणे, जमकर बहाया पसीना

रहाणे ने तीसरे टेस्ट से पहले रविवार को वांडरर्स पर हुए प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए और जमकर पसीना बहाया। इससे रहाणे तीसरे टेस्ट में शामिल करने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। बल्लेबाजी और फील्डिंग सत्र के समाप्त होने के बाद कोहली और रहाणे ने काफी लंबा समय नेट में बिताया। रहाणे चार घंटे के ट्रेनिंग सत्र से बाहर आने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।

कैसा रहा है रहाणे का प्रदर्शन

अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 43 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने करीब 52 की औसत से कुल 2826 रन बनाए हैं। रहाणे ने टेस्ट करियर में 9 शतक और 12 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 188 का रहा है।

साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर रहाणे ने दो मैचों में 69.66 की औसत से सिर्फ 209 रन बनाए थे। रहाणे का फॉर्म साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज से खराब चल रहा है। रहाणे ने इसके बाद खेले 14 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक शतक लगाया है। उन्होंने करीब 27 की औसत से कुल 617 रन बनाए।

केएल राहुल चोटिल, तीसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बाएं घुटने में चोट के कारण खेलना संदिग्ध है। केएल राहुल को रविवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। नेट प्रैक्टिस के दौरान इशांत शर्मा की गेंद केएल राहुल के बाएं घुटने पर लगी और राहुल दर्द से कराहते देखे गए। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

फ्लॉप हो गया था कप्तान कोहली का ‘प्लान’

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टीम में लेने के पीछे की वजह मौजूदा फॉर्म को बताया था, लेकिन कप्तान कोहली का यह प्लान फ्लॉप साबित हुआ। रोहित ने पहले मैच में 5 और 11 रनों की पारी खेली। दूसरे मैच के पहली पारी में भी रोहित सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 47 रन बनाए थे।

तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये सलामी बल्लेबाज

सीरीज गंवा चुकी है भारतीय टीम

बता दें कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ खेले गए पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहला टेस्ट मैच केपटाउन में हुआ था, जिसमें भारत को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से मात दी थी।

दोनों टेस्ट हारने के साथ ही भारत सीरीज गंवा चुका है और अफ्रीका 2-0 से आगे है। भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया को 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

जोफ्रा आर्चर की हैरान करने वाली फील्डिंग, बाउंड्री से थ्रो कर किया रन आउट

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।