Home State news जेपी नड्डा मिले नीतीश कुमार से, चर्चा हुुई बिहार विधानसभा चुनाव को...

जेपी नड्डा मिले नीतीश कुमार से, चर्चा हुुई बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर

54
0

[object Promise]

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शनिवार की शाम में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक बात हुई। पटना के 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नड्डा अन्य भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे और दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। नीतीश कुमार ने गुलदस्ता देकर भाजपा अध्यक्ष का स्वागत किया।

दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसका खुालासा तो किसी नेता ने नहीं की, लेकिन माना जाता है कि दोनों नेताओं के बीच इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

सूत्रों के मुताबिक, नड्डा ने नीतीश कुमार को अपने बेटे की शादी का न्यौता दिया। इसके अलावा दोनों दिग्गज नेताओं के बीच बिहार के ताजा राजनीति हालात पर भी बातें हुईं।

[object Promise]

इससे पहले जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शनिवार को पार्टी के क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों, जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान नीतीश ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिए।

इधर, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सुबह में बिहार की राजधानी पटना पहुंचे और उन्होंने भाजपा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा की कोर कमिटी की बैठक में उपस्थित हुए। नड्डा यहां 11 जिलों में बने पार्टी कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। इसके बाद नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले।

नड्डा के साथ भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस मौके पर जद (यू) के सांसद ललन सिंह और आर.सी.पी. सिंह भी मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।