Home State news दुर्घटनाग्रस्त तेलंगाना में ट्रेनी विमान, दो पायलटों की मौत

दुर्घटनाग्रस्त तेलंगाना में ट्रेनी विमान, दो पायलटों की मौत

41
0

[object Promise]

विकाराबाद। तेलंगाना के विकाराबाद जिले (Vikarabad)के सुल्तानपुर में रविवार को एक विमान हादसा हो गया है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह एक ट्रेनर विमान था। मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, एक पायलट की पहचान प्रकाश विशाल के रूप में हुई है। दूसरी पायलट महिला थी। इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि विशाल ट्रेनी पायलट था। ट्रेनी विमान विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव के उपर से निकल रहा था इस दौरान हादसा का शिकार हो गया।

विमान का मलबा कुछ दूरी में फैले खेतों में गिर गया है। मलबा जिस खेत में गिरा है, उस खेत मेें फसल भी लगी थी। हादसे की सूचना पाकर मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंच गई है। हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

आपको बताते जाए कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भारतीय वायु सेना का मिग 21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट बाल-बाल बच गए थे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।