Home State news नेताजी ‘वोट’ के लिए वोटर के घर ‘रोटी’ में बेलने को भी...

नेताजी ‘वोट’ के लिए वोटर के घर ‘रोटी’ में बेलने को भी तैयार

46
0

[object Promise]

जयपुर. जीत और वोट के लिए राजनीति नेताओं को कुछ भी करा सकती है. कांग्रेस के सचिन पायलट के खिलाफ टोंक से बीजेपी ने युनुस खान को उतारा है, जो बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी है. सोशल मीडिया पर युनुस खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने संसदीय क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए उनके रसोई के अंदर तक घुस गए हैं.

वीडियो में बीजेपी नेता को किसी आम आदमी के घर में रोटी बना रहे हैं और उन्हें घेरकर खड़े उनके समर्थक कोई नारे लगा रहे हैं तो कोई फोटो खींच रहे हैं. चुल्हे पर रोटी बनाते हुए युनुस खान के समर्थक उन्हें किसान का नेता बता रहे हैं. वीडियो में युनुस खान कह रहे हैं कि सचिन पायलट को बुलाओ खेत में काम कैसे होता है.

नागौर के डीडवाना से अब तक चुनाव लड़ने वाले खान को सीएम वसुंधरा राजे के कहने पर पायलट के खिलाफ टोंक विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. राजस्थान में टोंक एक मुस्लिम बहुल इलाका है और ऐसे में बीजेपी में ने खान को उतारकर मामला कांटे का कर दिया है. राजस्थान में युनुस खान मुस्लिम समुदाय में एक बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उनकी असली लड़ाई सात दिसंबर को होगी जब जनता उन्हें या पायलट में से किसी एक को चुनेगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।