Home State news 2 महीनों से बच्चों को नहीं मिल रहा अंडा व फल

2 महीनों से बच्चों को नहीं मिल रहा अंडा व फल

48
0

[object Promise]

विवेक चौबे

कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-सबुआं में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय में पिछले दो महीनों से विद्यार्थियों को फल अंडा नहीं दिया जा रहा है। विद्यार्थियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फल व अंडा नहीं मिल रहा है।साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक-नवीन दुबे के द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी, अभद्र व्यवहार व झुठा केस कर फसाने की धमकी देने जैसी बातें प्रकाश में आयी हैं।

बताते चलें कि पत्रकारिता पर उंगली उठाना व पत्रकारों के साथ बदसलूकी करना कानून जुर्म से कम नहीं।पत्रकार जो समाज के पल पल की खबर आईना के तरह सामने लाने वाले वरिष्ठ पर धमकी देना अपराध भी है।

इस प्रधानाध्यापक के व्यवहार से यहां के ग्रामीण भी असंतुष्ट हैं।ग्रामीण को भी नवीन दुबे कहते हैं कि रजिस्टर फाड़ कर केस कर दूंगा।प्रधानाध्यापक जबकि शिक्षा से संबंधित व्यक्ति होते हैं।जैसा कि पत्रकार संविधान के अनुसार चौंथा स्तंभ होता है।जिसे स्वतंत्र व आजाद होता है।किंतु पत्रकार स्वतंत्र कहाँ है।पत्रकार के साथ तो बदसलूकी किया जा रहा है।पत्रकार कैसे स्वतंत्र है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।