Home State news BJP सांसद बगावत पर उतारू, सांसद ने बनाई नई Party

BJP सांसद बगावत पर उतारू, सांसद ने बनाई नई Party

77
0

[object Promise]

पानीपत ।   BJP सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक एवं सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने आज भारी बारिश में पानीपत के हुडा ग्राऊण्ड में आयोजित लोकतंत्र बचाओं रैली में अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा कर दी है। मंच के तीसरे स्थापना दिवस पर श्री सैनी ने ऐलान किया है कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी हरियाणा की सभी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।

सैनी ने कहा कि वह ठगी के लिए राजनीति नहीं करते और न ही दुकानदारी। उनका मकसद हर आमजन को उनके हक मिले। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन बार सत्ता में आने का मौका मिला लेकिन जब पिछड़ा वर्ग की अनदेखी नजर आई तो सत्ता से बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि 52 साल के हरियाणा में पांच मुख्यमंत्री भजन लाल, बंसीलाल, देवी लाल, ओम प्रकाश चौटाला व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पिछड़े वर्ग को केवल वोटों के लिए  इस्तेमाल किया, 52 प्रतिशत से 12 प्रतिशत पर पिछड़ा वर्ग को लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह पर जमकर प्रहार किये वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला परिवार पर भी खुलकर बोले।

उन्होंने कहा कि आज उनके परिवार के 10 सदस्य रोजना भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देते घूम रहे हैं। उनका आधा कुनबा भ्रष्टाचार में अन्दर जेल में पड़ा है और आधा कुनबा आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जेल में जाने वाला है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आरक्षण का बीज बोकर राज्य में अशांति फैलवाई थी। आरक्षण की आड़ में 2016 में हरियाणा को आग के हवाले किया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज पिछड़ों का हितैषी होने का ड्रामा रच रहे हैं, 12 बार कांग्रेस की सरकारें बनी लेकिन पिछड़ा वर्ग का कोई भला नहीं किया। उनके शासन में पिछड़ों के आरक्षण को काट कर जाति विशेष के लोगों को लाखों नौकरियां दी गई। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर लोगों को हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं। उनके नाम पर तरह-तरह की  टिप्पणी करने वालों की निंदा की।

उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबी नजदीक से देखी है इसलिए गरीब का दर्द समझते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद संविधान के अनुसार संख्या के अनुपात में 100 प्रतिशत आरक्षण देने,  बुढापा पैंशन 5 हजार करने, एक परिवार एक नौकरी, मनरेगा स्कीम 100 दिन की बजाय 300 दिन करने की भी घोषणा की है। उन्होंने भाारी बरसात के बाद हरियाणा भर से आई भारी भीड़ का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया जो सम्मान उन्हें दिया है। वह उसकी लाज रखेंगे और कभी भी किसी के हक को मरने नहीं नहीं देंगे।

फिल्मी कलाकार राजपाल यादव ने श्री सैनी द्वारा चलाये जा रहे मिशन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच अभिनेता नहीं आपका अपना बन कर आया हूं। जो आपके बारे में सोचे उसके बारे में सोचों। अपने भविष्य को लेकर बेहतर बनाने के सैनी  का साथ देने की अपील लोगों से की।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।