Home State news Crime News : लॉकडाउन में गंदा काम करते पकड़ी गयी 4 युवतियां

Crime News : लॉकडाउन में गंदा काम करते पकड़ी गयी 4 युवतियां

46
0

[object Promise]

गुमला। गुमला में अवैध देह व्यापार की गुप्त सूचना के आधार पर गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस ने चार महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है। सभी को थाना में रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पालकोट रोड के एक मकान में अवैध देह व्यापार का धंधा चलने की गुप्त सूचना मिली थी।

गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए टीम गठन कर छापामारी की गई जिसमें एक कमरे से तीन महिला और दूसरे कमरे से एक युवक और एक युवती को बरामद किया गया। सभी को गुमला थाना लाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला किराए के मकान में रहकर शहर में सब्जी बेचने का काम करती हैं। जानकारी के अनुसार यह धंधा लगभग एक डेढ़ वर्षों से चल रहा है। इस तरह के धंधा से आस पास के लोगों को नगवार गुजर रहा था।

भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा गांव निवासी साबिल खान ने अपने घर में दाई का काम करने वाली सिमडेगा जिला के कसडेगा डीपाटोली निवासी बिरसिव लकड़ा की पत्नी अनिता लकड़ा की गुमसुदगी को लेकर भरनो थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार आर्थिक तंगी को लेकर अनिता लकड़ा भरनो के कुसुम्बाहा गांव में साबिल खान के घर मे तीन वर्षोँ से घरेलू कार्य करती थी ।

बीते सोमवार को जब साबिल सपरिवार अपने बड़े भाई के घर दिनभर रहकर शाम को कुसुम्बाहा लौटा तो अनिता को घर से गायब पाया। तब से वह उसकी खोजबीन शुरू कर दिया। कयास लगाया जा रहा है कि अनिता लकड़ा खूंटी जिला के बेलांगी निवासी राजू मुंडू से कभी कभी फोन पर बात करती रहती थी। राजू मुंडू ही अनिता को कहीं भगा ले गया हो। पुलिस द्वारा अनिता को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। भरनो थाने में प्राथमिकी दर्ज नही की गई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।