गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी ने विकास के मुद्दे के जरिए काफी कामयाबी पाई थी. साथ ही 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने में भी विकास का मुद्दा काफी अहम रहा था. लेकिन अब एक गुजराती युवक ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट की जिसने विकास के इस मुद्दे को पूरी तरह से बदल दिया है. युवक ने लिखा, विकास पागल हो गया है।
कुछ लोगों का मानना है कि एक पाटीदार युवक सागर सावलिया ने फेसबुक पर एक फोटो डाली और इसके बाद से यह सब शुरू हुआ. इस पोस्ट में एक सरकारी बस और टूटे हुए टायर दिख रहे हैं. इसमें गुजराती में कैप्शन लिखा है, सरकारी बसें हमारी हैं लेकिन इनमें चढ़ने के बाद आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है. जहां है वहीं रहिए विकास पागल हो गया है।
20 साल के सावलिया इंजीनियरिंग छात्र हैं और वे बेफामन्यूज नाम से वेबसाइट चलाते हैं. वे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सक्रिय सदस्य हैं और हार्दिक पटेल के करीबी हैं. न्यूज18 को उन्होंने बताया, श्हां, मैंने ही इस मुहावरे को बनाया है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह अनुमान नहीं था कि यह इतना मशहूर हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर मजाक उड़ने से अमित शाह का सिरदर्द बढ़ गया है .
यह भी पढ़ेे: गुजरात चुनावों में दागियों का भी रहा है अपना जलवा
गुजरात कांग्रेस ने तुरंत ही इस मौके को भुनाते हुए सैंकड़ों लतीफे बना डाले. इसकी टैगलाइन है, श्विकास पागल हो गया है.श् गुजरात विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं और इससे पहले इस तरह से सोशल मीडिया पर पार्टी के मजाक उड़ने से अमित शाह का सिरदर्द बढ़ा दिया है.
पिछले सप्ताह अमित शाह ने गुजरात के युवाओं से बीजेपी विरोधी प्रचार पर ध्यान ना देने को कहा था. रोचक बात ये है कि कभी बीजेपी ने इसी तरह से विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाना शुरू किया था और अब खुद ही इसका निशाना बन रही है.
यह भी पढ़ेे: गुजरात फतह को अमित शाह बनाएंगे ‘गुमनाम सेना’
गुजरात कांग्रेस ने ढाई मिनट का एक वीडियो भी बनाया है जिसकी थीम श्विकास पागल हो गया हैश् रखी गई है. वहीं गुजरात कांग्रेस की आईटी सेल का दावा है कि उनके वॉलंटियर्स ने इस मुहावरे को शुरू किया है. गुजरात कांग्रेस की आईटी सेल के प्रमुख रोहन गुप्ता ने बताया, श्हां, पाटीदार विकास पागल हो गया है मुहावरे को जोरदार तरीके से काम में ले रहे हैं लेकिन इसे सबसे पहले हमारे वॉलंटियर्स ने अगस्त में बनाया था. इसके बाद से एक फेसबुक पेज पर 75 हजार लाइक हो चुके हैं.
इधर, बीजेपी अपने तरीके से इस पर बचाव कर रही है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघाणी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, श्कम से कम गुजरात में विकास पर बात तो हो रही है. कांग्रेस शासन वाले राज्यों में तो केवल भ्रष्टाचार की ही चर्चा होती है.
(साभार: न्यूज 18 हिंदी)
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।