Home उत्तर प्रदेश जनपद अमेठी में चला महिला/बालिका सुरक्षा अभियान ।

जनपद अमेठी में चला महिला/बालिका सुरक्षा अभियान ।

58
0

जनपद अमेठी में चला महिला/बालिका सुरक्षा अभियान ।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी।।आज पुलिस अधीक्षक महोदय अमेठी के निर्देशन में महिला/बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान (जुलाई अभियान) को सफल बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज राजेश सिंह द्वारा जनता इण्टर कालेज शंकरगंज में लगभग 160 बालिकाओं को, प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह, उ0नि0 अभिनेष कुमार, हे0का0 उपदेश यादव, म0का0 शालिनी, म0का0 काव्या सागर, म0का0 शकुंतला व म0का0 सुधा वर्मा थाना जायस द्वारा सिटी पब्लिक स्कूल बहादुरपुर में जाकर लगभग 100 बालिकाओं को, प्रभारी निरीक्षक नजमुल हुसैन नकवी, म0हे0का0 आशा यादव, हे0का0 राकेश कुमार, का0 मंजना देवी, का0 अनुज कुमार व का0 अंकित कुमार थाना।

जनपद अमेठी में चला महिला/बालिका सुरक्षा अभियान ।

मुंशीगंज द्वारा राजकीय इण्टर कालेज शाहगढ़ में लगभग 150 बालिकाओं को, संदीप राय थानाध्यक्ष फुर्सतगंज, उ0नि0 प्रदीप यादव, का0 रमेश सिंह व म0का0 विजय कांति थाना फुर्सतगंज द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फुर्सतगंज में लगभग 350 बालिकाओं को तथा उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला थानाध्यक्ष शिवरतनगंज, का0 अशोक कुमार, का0 विनय कुमार, म0का0 सीमा व म0का0 किरन थाना शिवरतनगंज द्वारा रामजानकी इण्टर कालेज सेमरौता में जाकर लगभग 300 बालिकाओं को, कुल 1060 बालिकाओं को 1090, डायल-100, 1076 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी व उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।