Home उत्तर प्रदेश लाॅकडाउन के दृष्टिगत आज नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में...

लाॅकडाउन के दृष्टिगत आज नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

38
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हस

[object Promise]

सुलतानपुर। कोविड-19 लाॅकडाउन के दृष्टिगत आज नोडल अधिकारी अशोक चन्द्र एवं जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11 बजे राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बाहर से आये हुए प्रवासियों को होम क्वारंटाइन सुनिश्चित कराने हेतु निगरानी समितियों को सक्रिय करने के सम्बन्ध में समस्त जनपदीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के अधिकांश प्रवासी जनपद के अन्दर आ चुके हैं, जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर होम क्वारंटाइन कराया गया है और सब को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है, किन्तु किसी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता की सम्भावना को दूर करने की दृष्टि से ग्राम पंचायत एवं मुहल्ला निगरानी समितियों को अधिक सक्रिय किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने विकास क्षेत्र कुड़वार में फ्लायर्स न लगे होने के कारण प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार (ए0आर0 को-आपरेटिव) को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी को निर्देशित किया कि क्वारेन्टाइन किये गये प्रत्येक घर के सामने अनिवार्य रूप फ्लायर्स लगवाना सुनिश्चित करें एवं निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को उत्तरदायी बनायें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि निगरानी समितियों को सक्रिय करने में आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के योगदान की समीक्षा करें तथा स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 10ः30 से 11ः30 बजे के मध्य प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी कम से कम 02 गली/कस्बे का भ्रमण कर आम जनता को मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने हेतु प्रेरित करें। दुकानों आदि पर भी सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करायें। इसके लिये सहायक विकास अधिकारियों, ग्राम पचंायत अधिकारियों एवं रोजगार सेवकों को गली/मुहल्लावार उत्तरदायी बनायें। यदि कोई व्यक्ति क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन नहीं करता है, तो उसके फोटोग्राफ्स प्राप्त करें सम्बन्धित थानें को अवगत करायें तथा साथ ही साथ लिखित सूचना से तत्क्षण उन्हें अवगत कराया जाय। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु लेखपालों को गली/मुहल्लेवार उत्तरदायी बनायें। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों के डाटा फीडिंग की प्रगति समीक्षा प्रतिदिन करें और स्थिति से अवगत करायें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को प्रेरित करते हुए अवगत कराया कि अगले 04 सप्ताह अत्यन्त चुनौतीपूर्ण हैं। अतः हमें अधिक सक्रियता और सतर्कता से साथ काम की आवश्यकता है। किसी एक व्यक्ति की सक्रियता से सफलता हासिल नहीं हो सकती। अतः आप सभी स्वयं प्रेरित होते हुए अपनी पूरी टीम को प्रेरित कर ऊर्जावान एवं सक्रिय बनायें। ऐसे संकट के समय पूरी टीम की प्रतिबद्धता ही हमें सफलता तक पहुँचा सकती है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन रात्रि 08 बजे समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि समीक्षा बैठक में प्रतिभाग कर प्रतिदिन की निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करेंगे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमसाद हुसैन, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।