Home उत्तर प्रदेश अनूठी मिसाल : मुस्लिम बने शिवभक्त, भगवा वस्त्र धारण कर बने कांवड़िया,...

अनूठी मिसाल : मुस्लिम बने शिवभक्त, भगवा वस्त्र धारण कर बने कांवड़िया, चले बाबा धाम को

51
0

[object Promise]

देवरिया। सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब करीब 70 कांवड़ियों में शामिल 15 मुस्लिमों ने झारखंड स्थित बाबा धाम की ओर यात्रा आरंभ की। कांवड़ियों का यह जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ। यात्रा को समाजसेवी संजीव शुक्ला ने हरी झंडी दिखाई।

देवरिया के कुशाहारी गांव के प्रधान निजाम अंसारी ने इस ओर पहल की थी। उनके साथ कई अन्य मुस्लिमों ने भगवा वस्त्र धारण किए और कांवड़ यात्रा में शामिल होने निकल पड़े। ये लोग अपने खर्चे पर कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

संजीव शुक्ला ने बताया,  आज असली मायनों में गंगा-जमुनी तहजीब कुशाहारी गांव में देखने को मिली। हम बहुत खुश हैं कि दोनों समुदायों के लोग प्यार और एकता की नई इबारत लिख रहे हैं।

हमें इससे सीख लेनी चाहिए और नफरत से ऊपर प्यार को रखना चाहिए। ग्राम प्रधान निजाम अंसारी ने कहा, करीब 15 मुस्लिमों ने कांवड़ियों के दल के साथ बाबा धाम की ओर प्रस्थान किया है। हमें ऐसे साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाना देना है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।