Home उत्तर प्रदेश अब ऑनलाइन पा सकते हैं यूपी बोर्ड के पुराने अंक और प्रमाण...

अब ऑनलाइन पा सकते हैं यूपी बोर्ड के पुराने अंक और प्रमाण पत्र

46
0

अब ऑनलाइन पा सकते हैं यूपी बोर्ड के पुराने अंक और प्रमाण पत्र

 

 

इलाहाबाद। यूपी सरकार इस वक्त काम में पारदर्शिता से विषेष ध्यान दे रही है। साथ ही लोगों को रोज रोज की भागदौड़ से छुटकारा दिलाने की भी पूरी कोशिश कर रही है। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् में छात्रों और अभिभावकों को अब अंक और प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

up board

बता दें कि यूपी बोर्ड तैयारी कर रहा है कि पुराने मूल प्रमाण पत्रों के साथ ही प्रमाण पत्रों में किसी संशोधन के लिए भी आनलाइन आवेदन लिया जाए। इसके लिए आवेदक सीधे बैंक में भुगतान करेगा। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्षों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र के लिए घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए शासन ने कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन पूरा नहीं हो पाया। अब निकाय चुनाव के बाद पांच वर्ष पुराने अंक व प्रमाण पत्र आानलाइन दिलाने की तैयारी है।

वहीं यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 2013 से 2017 तक के रिकार्ड अपलोड करने का कार्य अंतिम चरण में है। एक समारोह में इस योजना का शुभारंभ कराने की तैयारी है और उसके बाद दस वर्षों के रिकार्ड एवं 1975 से लेकर अब तक के अंक व प्रमाण पत्र पर तेजी से कार्य चल रहा है।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।