Home उत्तर प्रदेश अमृत राजपाल को सिंधी काउंसलिंग ऑफ इंडिया (रजि) का प्रदेश महासचिव बनाया...

अमृत राजपाल को सिंधी काउंसलिंग ऑफ इंडिया (रजि) का प्रदेश महासचिव बनाया गया: ई.एस कुमार (प्रदेश अध्यक्ष)

43
0

[object Promise]
सिंधी समाज के हितों के लिए कार्य सिंधी समाज की अग्रणी संस्था सिंधी काउंसलिंग ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनदास लघानी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर एस कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष/ मंत्री अमृत राजपाल को आज अयोध्या सिविल लाइन स्थित होटल शाने अवध के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान उन्हें प्रदेश महासचिव बनाने की घोषणा की गई। उक्त अवसर पर अभिनंदन समारोह व प्रेस वार्ता आहूत की गई ।जिस का संचालन महासचिव नरेंद्र क्षेत्रपाल व सुखदेव साधवानी ने किया।
नवनियुक्त सिंधी काउंसलिंग ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव अमृत राजपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लगानी व प्रदेश अध्यक्ष एस कुमार सहित पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया वह कहा कि उपरोक्त जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सिंधी समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान हेतु कार्य करेंगे वह संस्था के उद्देश्यों को पूरा करते हुए समाज की दिशा व दशा को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष एस कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था सिंधी समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान हेतु कार्यरत है। उन्होंने कहा कि अमृत राजपाल ने पूर्व में सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष व उनकी टीम ने पद पर कार्य करते हुए अनेकों ऐतिहासिक और सामाजिक कार्य किए हैं । जैसे 26 जनवरी परेड में झांकी निकालना ,सिंधु दर्शन यात्रा का आरंभ ,अवध विश्वविद्यालय में सिंधी बीए, एम ए शिक्षण प्रारंभ करवाना, सिंधी अकादमी का बजट 25 लाख से एक करोड़ कराना, प्रादेशिक सिंधी साहित्य का सम्मेलन कराना ,अमर शहीद संत कंवर राम पुस्तकालय की स्थापना कराना, गोरखपुर में एक शाम सिंधी त्व के नाम आदि अनेक रचनात्मक कार्य किए हैं।
उनके जुझारू व्यक्तित्व मेहनत व कार्य कुशलता को देखते हुए उनको प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई हमें आशा है कि उनके नेतृत्व में संस्था निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति करेगी व नए आयाम स्थापित करेगी । अमृत राजपाल को महासचिव बनाए जाने पर सिंधी काउंसिल आफ इंडिया के यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश लधानी व यूथ विंग के प्रदेश सचिव गिरधारी चावला, फैजाबाद चैप्टर के अध्यक्ष डा  महेश सुरतानी, अध्यक्ष उमेश जीवनी ,अध्यक्ष मोहन मन्धआन , अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी, मुखिया मेवल दास ,भीमन दास मखेजा, धर्मपाल रावला, धीरज राजपाल, मूलचंद चंगुलानी, देव कुमार क्षेत्रपाल, नरेंद्र क्षेत्रफल, हरीश मदान ,अशोक मदान ,अर्जुन दास बाघवानी ,सुखदेव साधवानी, कैलाश लखवानी सहित समस्त संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए अयोध्या  का सम्मान उत्तर प्रदेश में बढ़ाने हेतु अमृत राजपाल को बधाइयां दी ।इस समारोह के अवसर पर संजय मदान, मोहन मखेजा, पवन जी वानी, वासुदेव चंदानी, धनेश बजाज, संजय सेहता, रमेश बाधवा, धीरज राजपाल, संजय अहूजा, जय अहूजा, अनूप साधवानी, दिनेश खत्री, राकेश तलरेजा, वेद प्रकाश राज पाल, सत्य प्रकाश, ज्ञान मोटवानी आदि सैकड़ों की संख्या में सिंधी समाज के जनों ने बधाई दी वह कार्यक्रम में शिरकत की।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।