Home उत्तर प्रदेश ईद आज पडरौना शहर में देर रात तक होती रही खरीदारी

ईद आज पडरौना शहर में देर रात तक होती रही खरीदारी

42
0

ईद आज पडरौना शहर में देर रात तक होती रही खरीदारी
पडरौना,कुशीनगर : रमजान में 30 दिन तक रोजा रखने के बाद चांद का दीदार कर ईद की नमाज को ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ते हैं। एक दूसरे से गले मिलकर सेवई व तरह-तरह के पकवान खाते और खिलाते हैं। ईद के दिन घरों से लोग नया वस्त्र पहन कर ईद की खुशियां बांटते हैं। इसी के मद्देनजर पडरौना नगर,कस्बों व चौराहों पर परिधानों,सेवइयों, चूड़ियों की दुकानें सज गई थी। लोग खरीदारी मे अतिंम दिन होने रे नाते देर रात तक मशगूल रहे । दूसरी तरफ ईदगाहों व मस्जिदों की साफ सफाई करा दी गई है।
पडरौना नगर से सटे सिधुआ बाजार सेवई के दुकानदार मल्लू  अली,व पडरौना नगर के तिलक चौक स्थित सेवई के दुकानदार बाल योगेश्वर,लम्बू,सुलेमान आदि ने बताया कि इस बार सेवई की कई बैराइटी बाजार में आई है। लोग भी जमकर खरीद रहे हैं। सर्वाधिक भीड़ रेडीमेड कपड़े व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर देर रात तक लगी रही ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।