Home उत्तर प्रदेश एटीएम हुआ ड्राई,पडरौना के लोग परेशान

एटीएम हुआ ड्राई,पडरौना के लोग परेशान

48
0

[object Promise]
रिपोर्टर – उपेंद्र कुशवाहा

पडरौना कुशीनगर : बैंक बंदी के रविवार को कुशीनगर के पडरौना के सभी एटीएम ड्राई होने से कार्डधारकों में रुपए के लिए हाहाकार मचा रहा। शहर के सभी एटीएम के शटर पूरे दिन डाउन रहे।छठ त्योहार के मौसम में एटीएम कार्डधारक कार्ड बाइक व पैदल इस एटीएम व उस एटीएम तक पूरा दिन इस उम्मीद में चक्कर लगाते रहे कि कहीं कोई एटीएम खुल जाए, लेकिन देर शाम तक किसी भी एटीएम के नहीं खुलने से कार्डधारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पडरौना शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम का बुरा हाल रहा।

जिले में 23 बैंक के कुल 181 बैंक शाखाएं संचालित होती हैं। इन बैंकों के पडरौना कस्बे में 28 एटीएम के साथ जिले में 133 एटीएम संचालित होते हैं। बुधवार को दीपावली, गुरुवार को गोवर्धन पूजा, शुक्रवार को भैया दूज व अगले रविवार की छुट्टी के चलते बैंकों के एटीएम दगा दे दिए।

बीते शुक्रवार तक जिले के एटीएम ने बेहतर काम किया, लेकिन शनिवार को दोपहर बाद पडरौना के तीन एटीएम चले, जो देर शाम सभी एटीएम दगा दे दिए।

रविवार की सुबह से पडरौना के कोटक महेंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक के सीटी ब्रांच, मेन ब्रांच, वीआईपी ब्रांच, पंजाब नेशनल बैंक के तीन एटीएम, सेंट्रल बैंक के तीन एटीएम, बैंक आफ आंध्रा, पंजाब एंड सिंध, बैंक आफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक के तीन एटीएम, आईसीआईसीआई बैंक के दो एटीएम, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, ओरियंटल बैंक, एक्सिस बैंक के दो एटीएम, बैंक आफ बड़ौदा, पूर्वांचल बैंक व प्रधान डाकघर के एटीएम का शटर नहीं उठ सका।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।