Home उत्तर प्रदेश कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र केन्दों को...

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र केन्दों को रवाना

23
0

फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सात फरवरी से होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट की तैयारियों के बीच बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रों को प्रश्न पत्रों को रवाना किया गया। बताते चले कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इण्टर मीडियट की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगी।
बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के लिये प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियों कर रखी है। जनपद में बनाये गए 104 परीक्षा केंद्रों में इस वर्ष 67 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नकलविहीन परीक्षा कराये जाने के शासन के निर्देश पर इस बार सीसीटीवी व आडियो रिकॉर्डर से लैस विद्यालयो को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वही केंद्रों के बाहर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कराये जाने की व्यवस्था की गयी। प्रशासन द्वारा 60 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित किया गया है। ऐसे परीक्षा केंद्रों की निगरानी किये जाने के लिये स्टेटिक टीम व उड़नदस्ते भी लगाये लगाये जायँगे।
जिला विद्यायल निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के लिये विशेष सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा केंद्रों तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्नपत्रों को पहुँचाया जा रहा है। जहाँ उन्हें सीसीटीवी युक्त कक्ष में केंद्र व्यवस्थापको की विशेष निगरानी में रखा जायेगा और सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर किसी तरह की नकल न हो इसके लिये टीमे गठित की गयी है। संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिये कटिबद्ध है। नकल करने वाले परीक्षार्थी व गड़बड़ी करने वाले केंद्र व्यवस्थापको के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।