Home उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं,...

कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप।

41
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

रायबरेली ।।जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के पहले यहां अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी को बछरावा टोल के पास दबंगों ने अपहरण कर लिया घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. राकेश अवस्थी को साथ लेकर आ रही सदर विधायक अदिति की गाड़ी का भी पीछा किया गया तेज रफ्तार होने के चलते हैं सदर विधायक उनके काफिले की गाड़ियां हरचंदपुर थाना क्षेत्र में मोदी मिल के पासडिवाइडर से लड़ कर पलट गई घटना में आदित्य घायल हो गई जिला अस्पताल से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. उधर पूर्व मंत्री एवं सपा विधायक मनोज पांडे समेत कई पूर्व विधायक सत्ता के संरक्षण में खुलेआम हो रही गुंडई के खिलाफ शहीद चौक पर धरने पर बैठ गए हैं. पूरे जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन सक्रियता नहीं दिखा रहा है।

जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ लोकसभा चुनावों के दौरान ही अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिलाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को गंभीरता से ना लेने पर सदस्यों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी हाई कोर्ट ने सीजेएम की निगरानी में मतदान कराने का निर्देश दिया था इसी क्रम में जिलाधिकारी ने 14 मई की डेट अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए तय की थी. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के कुछ दिन पहले से ही जिला पंचायत सदस्यों और उनके घर वालों के उत्पीड़न का सिलसिला पुलिस के माध्यम से शुरू हो चुका था कई जिला पंचायत सदस्य की लगातार शिकायत मुख्यमंत्री राज्यपाल पुलिस महानिदेशक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से करते आ रहे थे. आज अपहरण किए गए जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी का 2 दिन पहले एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार और पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से निजात दिलाने का अनुरोध रो रो कर कर रहे थे।

आज अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए लखनऊ से आते समय उन्हें टोल प्लाजा पर कुछ दबंगों और हमलावरों ने मारने पीटने के बाद जबरन गाड़ी में डाल लिया और उठा ले गए बाद में वह घायल अवस्था में घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मिले उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है राकेश अवस्थी के साथ आ रही सदर विधायक आदित्य सिंह का भी दबंगों ने पीछा किया हमले की आशंका से भयभीत सदर विधायक और उनकी गाड़ियों के काफिले काफी तेज रफ्तार से भागे और हरचंदपुर थाना क्षेत्र में मोदी मिल के पास उनकी गाड़ियां डिवाइडर से लड़ने के बाद पलट गई घटना में अतिथि सिंह घायल हो गए उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया यहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.
इन घटनाओं से जिले भर में तनाव का माहौल बना हुआ है सपा और कांग्रेस जिला प्रशासन पर खुलेआम गुंडई करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सही चौक पर धरने पर बैठ गए।

चलिए बताते है कि पूरा मामला क्या है। हाल ही में कई जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस संबंध में डीएम को पत्र सौंपा गया था लेकिन डीएम ने मामले को संज्ञान नहीं लिया। इस पर सदस्यों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने सीजेएम की निगरानी में मतदान कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद डीएम ने 14 मई यानी आज अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तारीख तय की थी। जिसके लिए विधायक अदिति सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश अवस्थी जा रहे थे।

*कौन है अदिति सिंह*

अदिति सिंह रायबरेली में कांग्रेस के टिकट पर सदर विधायक हैं। वो रायबरेली से पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं। अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। 2017 के विधानसभा चुनावों में अदिति सिंह ने रायबरेली सीट से करीब 90 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।