Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में पडरौना,तमकुहीरोड की सड़कों के बीच बने गड्ढे को पाट रहा...

कुशीनगर में पडरौना,तमकुहीरोड की सड़कों के बीच बने गड्ढे को पाट रहा है भीख मांगने वाला मुस्लिम देवान

50
0

[object Promise]
पडरौना,कुशीनगर : सड़क पर कोई गड्ढा देखकर हम अक्सर उससे बचते हुए निकल जाते हैं, लेकिन कुशीनगर में पडरौना शहर से सटे बसहिया ं गांव में रहने वाले 46 साल के अली सैयद देवान का कुछ अलग ही अंदाज है। कहीं आते-जाते रास्ते में कोई गड्ढा या टूटा हुआ फुटपाथ दिख जाए तो वो वहीं पर उसको ठीक करने में जुट जाते हैं। सड़क पर गड्ढा दिखा तो आसपास पड़े ईंट-पत्थरों से उसे भर देते हैं। कोशिश इस बात की रहती है कि कोई यहां से गुजरे तो वो किसी हादसे का शिकार न हो।
अली सैयद देवान का कहना है कि मैंने सड़क पर यहां-वहां बने गड्ढे भरने शुरू किया है। अब मैं अपने साथ छोटे-मोटे औजार भी लेकर चलुंगा ताकि ये काम आसानी से कर सकूं।’ अली सैयद देवान अब तक पडरौना तमकुही रोड के बीच बने कई दर्जन गड्ढे पाट चुके हैं। उन्हें ये सोचकर खुशी होती है कि शायद इससे कुछ लोगों की जान बच जाए।
कब्र खोदने का काम करते हैं  अली सैयद देवान
कुशीनगर जनपद के पडरौना शहर से सटे बसहिया बनवीरपुर गांव के नौका टोला निवासी अली सैयद देवान भीख मांगने के अलावा मृतक अल्पसंख्यकों का कब्र खोद कर परिवार का पेट पालते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।