Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में सिधुआ बाजार के मां काली मंदिर के साधु को दी...

कुशीनगर में सिधुआ बाजार के मां काली मंदिर के साधु को दी गई भू-समाधि

18
0

कुशीनगर में सिधुआ बाजार के मां काली मंदिर के साधु को दी गई भू-समाधि
रिपोर्ट उपेंद्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : पडरौना शहर से सटे सिधुआ बाजार स्थित मां काली मंदिर के पुजारी व जंगल बनबीरपुर गांव निवासी महातम कुशवाहा साधु गुरवार की रात ब्रह्मालीन हो गये। इन्हें शुक्रवार विधि-विधान के साथ मंदिर परिसर में भू-समाधि दी गई। वह करीब 56 वर्ष के थे। साधु बाबा के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

कुशीनगर में सिधुआ बाजार के मां काली मंदिर के साधु को दी गई भू-समाधि

साधु बाबा के ब्रह्मालीन होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बाबा के भक्त व ग्रामीणों ने उन्हें विधि पूर्वक सिधुआ बाजार स्थित मां काली मंदिर के परिसर में ही भू समाधि दी।

इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता,पूर्व ग्राम प्रधान सिधुआ,मिश्रौली रामबालक दास त्यागी,जिला पंचायत सदस्य जनार्दन कुशवाहा,जितेंद्र गुप्ता,महेंद्र गुप्ता,काशी मद्धेशिया,सत्येन्द्र मिश्रा,मारकन्डेय तिवारी,महेंद्र कुशवाहा,अशोक पटेल कमलेश शाह,नरेश कुशवाहा,नंदू कुशवाहा,तिवारी कुशवाहा, गोल्डेन कुशवाहा,पत्रकार उपेन्द्र कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।