Home उत्तर प्रदेश कुुशीनगर में कैब एनआरसी को लेकर सड़क पर उतरे लोग,पडरौना के खिरिया...

कुुशीनगर में कैब एनआरसी को लेकर सड़क पर उतरे लोग,पडरौना के खिरिया टोला में पुलिस व युवकों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद पथराव

41
0

[object Promise]

उपेंद्र कुशवाहा

कुशीनगर । कैब व एनआरसी को लेकर सपा समेत विभिन्न दलों द्वारा बुलाये गये प्रदर्शन के दौरान नगर के खिरिया टोला में अचानक पत्थरबाजी शुरू हो जाने के अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। शुक्र रहा कि मौका रहते ही प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए आक्रोशित लोगों से उनका मांग पत्र लेकर शासन तक पहुंचाने का वादा कर मामले को शांत कराया। वही पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रदर्शन कर रहे सपाई, बसपा व अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को उनके आवास से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना देने में सफल रहे लेकिन उन्हे भी एडीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर पुलिस लाइन परिसर में नजरबंद कर दिया गया। प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल कर धरने पर बैठ गए।
नागरिकता संशोधन विधेयक सहित विभिन्न मुद्दों पर समाजवादी पार्टी, बसपा,कम्युनिस्ट समेत विभिन्न विरोधी दलों द्वारा गुरूवार को बुलायी गये । प्रदर्शन के दौरान नगर के खिरिया टोला में पुलिस व युवकों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। लेकिन प्रशासन ने संयम का परिचय देते हुए युवकों को समझाया और युवा नेता बंटी राव के नेतृत्व में मांग पत्र लेकर युवकों का प्रदर्शन खत्म कराया। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए जिलों में चप्पे चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस-पीएसी तैनात किया गया था।

पूरे दिन सपा नेताओं को रोकने व गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी सहित 50 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि नागरिकता संशोधन विधेयक, महंगाई व गन्ना समर्थन मूल्य वृद्धि सहित कुल 18 बिंदुओं पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अन्सारी व पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र को कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने नोनियापट्टी चैराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह रामकोला में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती समेत खड्डा, रामकोला, तुर्कपट्टी, नेबुआऋनौरंगिया, हाटा, तमकुहीराज, सेवरही आदि स्थानों पर भी सपाइयों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे देर शाम प्रशासन द्वारा निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।