Home उत्तर प्रदेश गायकी के क्षेत्र में शिखर की बुलंदियो को छु रहा कुशीनगर का...

गायकी के क्षेत्र में शिखर की बुलंदियो को छु रहा कुशीनगर का लाल श्रेयांश मिश्रा

39
0

[object Promise]
बिग गंगा टीवी सारेगामापा लिटिल चैंप्स मे चयनित होकर जिले सहित क्षेत्र का का मान बढ़ाने वाले सिंगर श्रेयांश मिश्रा के आगमन पर बधाईयो का लगा रहा तांता
पडरौना, कुशीनगर। शिखर की बुलंदियो को छुना इतना आसान नही है,आसान तब है जब कोई व्यक्ति अपने मेहनत व बलबूते के बल पर शिखर तक पहुंचने का जज्बा रखता हो, कुछ ऐसा ही हुआ है जिले के हाटा के विकास खंड के ग्राम भगत छपरा निवासी श्रेयांश मिश्रा ने | गायकी के क्षेत्र में लगातार उपलब्धिो की तरफ आगे बढ़ रहे है जो आज मात्र अपने मेहनत और लगातार प्रयासो के चलते शिखर की उन बुलंदियो को छुना चाहते है और छु भी रहे है।
श्रेयांश लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बिग गंगा टीवी पर होने वाले सारेगामापा लिटिल चैंप्स मे चयनित होकर अपने आप को गौरवान्ति महसुस कर रहे है।  श्रेयांश ने जहां टीवी चैनल पर कार्यक्रम में चयन होकर जिले सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है वहीं इनके मुंबई में होने वाले कार्यक्रम समापन के बाद जनपद आगमन पर बधाईयो का तांता लगा हुआ है।* ऐसे में ऐसे में सिंगर श्रेयांश मिश्रा के जनपद आगमन पर बुधवार को हाटा के बागनाथ चौराहे से लेकर इनके प्रतीक गांव छपरा भगत तक युवाओं और राजनीतिक दल के लोगों के अलावा व्यापारी समाज सेवी संगठन के लोगों ने फूल माला पहनाते हुए स्वागत कर इनको ढोल नगाड़े के बीच भारी वाहनों के साथ जुलूस के शक्ल में स्वागत किया |
इस दौरान जनपद आगमन पर सिंगर श्रेयांश मिश्रा के स्वागत करने वालों में सभासद,टीपू भाई मारकन्डेय मद्धेशिया,राजन तिवारी,शाहबाज खान,प्रमोद पांडे वैभव मिश्रा, राजन तिवारी, शाहबाज खान,प्रमोद पांडेय,तबरेज आलम,सुग्रीव तिवारी, नन्हे राय,बैभव मिश्रामनोज गुप्ता,तबरेज़ आलमटुन्नू ओझा ,सुनील सांवरिया, राजेश तिवारी,नन्हे राय,टुन्नूओझा,सुनील सवारिया,राम आनंद सिंह, टुनटून राव ,मंटू बाबा,अभय सिंह राजेश पाठक,रामानंद सिंह,टुनटुन राव मंटू बाबा,अभय सिंह
राजेश पाठक आदि लोग हजारों की संख्या में शामिल रहे |

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।