Home उत्तर प्रदेश जब नहीं थे अवैध संबंध तो क्यों पत्नी व दो मासूमों को...

जब नहीं थे अवैध संबंध तो क्यों पत्नी व दो मासूमों को मौत के घाट उतारने वाले कुशीनगर के फार्मासिस्ट ने दी अपनी जान ?

46
0

[object Promise]
उपेन्द्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : पडरौना कोतवाली के बावली चौक के निकट बीती रात तीन लोगों की चाकू के वार कर  मौत के घाट उतारने वाले फार्मासिस्ट  खुद जहर खा कर जान देने वाले फार्मेसिस्ट की मौत को लेकर लोगों में घटना के बाद सुबह लगाई जा रही अवैध संबंध को लेकर तरह तरह की अटकलें अब देर शाम तक धीरे-धीरे बनी चर्चा शांत हो गई I हालांकि खुद मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा रिश्तेदारों ने अवैध संबंध को लेकर आ रही बात को खारिज कर दिया  |  इस मामले में मृतक के परिजनों की माने तो कोतवाली पडरौना के दांदोपुर निवासी माधव मुरारी सिंह उम्र 52 की जिले के  कप्तानगंज तहसील अंतर्गत सीएचसी पर बतौर चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे |
[object Promise]
बताया जाता है कि उनका कुछ माह पहले तबादला देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना हो गया था उधर सुबह इस घटना की खबर फैली की माधव ने अपने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पूरे परिवार के मौत के घाट उतार दिया है | घटना की सूचना मिलते ही जो जहां था वहीं से घटनास्थल पर दौड़ गया |
इस दौरान पडरौना के संवाददाता उपेन्द्र कुशवाहा के पड़ताल में परिवार के कुछ लोगों ने नाम ना छपने की शर्त बताया कि माधव मुरारी सिंह का कोई अवैध संबंध नहीं था | जबकि मृतक परिवार के लोग के अलावे रिश्तेदारों की माने तो पति पत्नी के बीच 3 साल से तलाक का मुकदमा अदालत में चल रही थी | वही अपनी पत्नी व दो बच्चों के बीच रोज-रोज होने वाले मारपीट से आजिज आकर आकरण में आकर अपने पत्नी व दो बच्चों की हत्या करने वाले फार्मासिस्ट शख्स खुद जहर खाकर जान दी है | परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि अक्सर फार्मासिस्ट व उनकी पत्नी सुमन सिंह के बीच मारपीट होता था I
इस बीच पत्नी ने अपने मायके वालों से सलाह लेकर तलाक का मुकदमा भी दाखिल किया था | बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई भी होने की बात सामने आ रही थी इतना ही नहीं मृतक फार्मासिस्ट की पत्नी बार-बार इस मामले में थाने का चक्कर भी लगा रही थी | दूसरी ओर  इसके  अलावे  माधव मुरारी सिंह अपने परिवार में पत्नी और दो बेटों के जघन्य तरीके से मौत के घाट उतारने के बाद खुद जहर पहले से खा कर अपनी जान गवा दी |
अहम बात यह है कि माधव मुरारी सिंह इन सबके बावजूद परिवार के लोगों से दूरी बनाकर पडरौना के निकट दांदोपुर  गांव में रहा करते थे |
लेकिन पत्नी और बच्चों से दूरी बनाकर कुछ दूरी पर पडरौना शहर के निकट स्थित गांव दांदोपुर  में रहने के बावजूद अपनी बूढ़ी मां से अक्सर मारपीट भी किया करते थे | हरदम मारपीट करना माधव का स्वभाव सा बन गया था | बहरहाल इस घटना की तस्वीर  पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही से सामने आएगी I

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।