Home उत्तर प्रदेश जानिए: क्यों पिता की अंतिम यात्रा में जमकर नाची ये बहनें

जानिए: क्यों पिता की अंतिम यात्रा में जमकर नाची ये बहनें

41
0

जानिए: क्यों पिता की अंतिम यात्रा में जमकर नाची ये बहनें

 

 

नोएडा। नोएडा में 4 बेटियों ने अपने पिता की अंतिम यात्रा इस तरह निकाली कि देखने वाले हैरान रह गए। दरअसल बेटियों ने अपने पिता की अंतिम यात्रा को पूरे धूम-धाम और बैंड बाजे के साथ निकाला और पूरे रास्ते चारों बेटिया नाजती गाती हुई गई और पिता का अंतिम संस्कार किया। इस बीच जहां जहां से उन्होंने अपने पिता की अंतिम यात्रा को निकाला लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए।

noida

बता दें कि द्योगपति और नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरी भाई लालवानी का नोएडा में निधन हो गया था। उनकी बड़ी बेटी का कहना है कि पापा की ये आखरी इच्छा थी कि जैसे बच्चे के जन्म का उत्सव मनाया जाता है ठीक वैसे ही उनकी मौत का भी जश्न मनाया जाए और उनकी अंतिम यात्रा को उत्सव की तरह निकाला जाए।

वहीं अनिता का कहना है कि पापा का मानना था कि मौत जिंदगी से ज्यादा खूबसूरत होगी। जिसे पाने के लिए जिंदगी को कुर्बान करना पड़ाना है। इसलिए खूबसूरत मौत से मिलने का उनका सफर इस दुनिया में अंतिम उत्सव के रूप मनाया जाए। इसलिए हम चारों बहनों ने अपने पापा की अंतिम इच्छा को पूरा किया और वो जैसा चाहते थे उमकी अंतिम यात्रा को ठीक वैसे ही निकाला और हम बहनों ने खूब डांस किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हमें देख कर हमारा समाज क्या कहेगा। हमें अपने पापा की खुशी के लिए सब कुछ मंजूर है।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।