Home उत्तर प्रदेश थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा मु0अ0सं0 363/19 धारा 302/201 भादवि...

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा मु0अ0सं0 363/19 धारा 302/201 भादवि से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार

54
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसुदुल हसन

अमेठी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठा श्री पियूष कान्त राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह थाना पीपरपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 363/19 धारा 302, 201 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त धनराज उर्फ राधे पुत्र जगेश्वर पाल नि0 त्रिलोकपुर थाना पीपरपुर अमेठी को उसके घर से समय 11:20 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.11.2019 को वादी श्री भुवाल वर्मा नि0 त्रिलोकपुर पो0 ढेमा थाना पीपरपुर ने लिखित तहरीर दिया कि उसकी पत्नी ऊषा आज रात 8/9.11.2019 को अपने घर पर छप्पर के नीचे सो रही थी । रात्रि करीब 11-12 बजे जब उसकी नीद खुली तो उसका बेटा चारपाई से गायब था । काफी खोजबीन करते सुबह हो गई । सुबह करीब 06.00 बजे घर से 100 मी0 दूर तालाब के किनारे झाड़ी में शिवांश का शव मिला जिस पर थाना पीपरपुर पर मु0अ0सं0 363/19 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
हत्या का उद्देश्य
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि भुवाल की पत्नी ऊषा से मेरा मिलना बैठना लगभग 04 वर्ष था । मार्च 2019 को मेरी शादी हुई है । जब भी ऊषा से मेरी कोई कहासुनी होती थी तो ऊषा मुझे धमकी देती थी शिवांश के बाप तुम हो और यह बात मै तुम्हारी मां और घर वालो को बता दूंगी । इसी बात के डर से मै परेशान रहने लगा की कही अगर मेरे ससुराल वालो और पत्नी को इस बात का पता चल गया तो बड़ी बदनामी हो जायेगी । और ससुराल वाले मुझे और मेरे घर वालो के खिलाफ मुकदमा लिखाकर जेल भेजवा देगें । इसी बात को सोचकर मैने 08/09 नवम्बर 2019 की रात को चुप चाप भुवाल के घर पहुच कर ऊषा की चारपाई मे सो रहे बच्चे शिवांश को अपनी शर्ट से मुह दबाकर मारा डाला और उसकी लाश को तालाब के किनारे झाड़ी में फेक दिया था ।

गिरफ्तारी का स्थान– ग्राम त्रिलोकपुर दिनांक 12/01/2020 समय 11.20 बजे पूर्वाह्न
बरामदगी– आलाकत्ल शर्ट
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
मु0अ0सं0 – 363/19 धारा 302/201 भादवि थाना पीपरपुर अमेठी
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर जनपद अमेठी
2. का0 इन्द्रजीत यादव थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
3. रि0का0 पृथ्वीराज सिंह थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
4. म0का0 आकाक्षां सिंह थाना पीपरपुर अमेठी

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।