Home उत्तर प्रदेश देश में ऐतिहासिक अगोरी किला घूमने आए एक और विदेशी नागरिक के...

देश में ऐतिहासिक अगोरी किला घूमने आए एक और विदेशी नागरिक के साथ मारपीट

32
0

देश में ऐतिहासिक अगोरी किला घूमने आए एक और विदेशी नागरिक के साथ मारपीट

 

 

सोनभद्र। पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी कपल पर हमले का मामला सामने आया था। जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। उसके बाद अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभ्रद में एक विदेशी नागरिक को पिटने का मामला सामने आया है। बीते शनिवार को यहां घुमने आए ऐतिहासिक अगोरी किला घुमने आए जर्मन नागरिक एरिक विली की राबर्ट्सगंज रेलवे पर पिटाई हुई है। पिटाई करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि रेलवे का इंजीनियार बताया जा रहा है। जर्मन नागरिक एरिका विली वारणसी से पहले उड़ीसा और उसके बाद कन्याकमारी के रास्ते में था। लेकिन बीते शुक्रवार वो रॉबर्ट्सगंज में उतर गया और वहां अगोरी किला देखने चला गया।

Sonbhadra district

बता दें कि विदेशी वर्यटक का आरोप है कि जब वो किला घुमकर लौट रहा था और ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचा तो वहां अमन नाम का एक लड़का उसके पास आया और उसने बहुत ही भद्दे तरीके से उसे वेलकम इंडिया कहा। साथ उस शख्स ने शराब भी पी हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हो गई और थोड़ी ही देर में वो मारपीट में बदल गई।

वहीं जानकारी के मुताबिरक मारपीट के दौरान दोनों को चोट भी आई। खुद को रेलवे इंजीनियर बताने वाले अमन ने विदेशी नागरिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसके वेलकम टू इंडिया कहने को गलत तरीके से लिया और उसके मुंह पर घूंसा जड़ दिया इतना ही नहीं उसने उसके मुंह पर थूका भी। जिसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी है दूसरी तरफ लगातार विदेशी पर्यटकों के साथ हो रही दुर्व्यवहार की घटनाएं सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं कि पर्यटकों को लेकर उत्तर प्रदेश कितना सुरक्षित और संजीदा है।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।