Home उत्तर प्रदेश दोस्ती से शुरू हो गर्भपात और बलात्कार तक पहुंचा रिश्ता

दोस्ती से शुरू हो गर्भपात और बलात्कार तक पहुंचा रिश्ता

41
0

दोस्ती से शुरू हो गर्भपात और बलात्कार तक पहुंचा रिश्ता

 

 

इलाहाबाद। धर्मनगरी इलाहाबाद में मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा ने एक वाराणसी के डॉक्टर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । इसके बाद वह जब प्रेग्नेट हुई तो उसका गर्भपात करा दिया।

gangrape

छात्रा जब आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो डॉक्टर ने चुप-चाप तरीके से अपनी शादी कर ली। छात्रा को जब पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया , लेकिन डाक्टर ने उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया। उसे महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया। जहां पर आरोपी डॉक्टर का दोस्त उसके साथ बलात्कार करता रहा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सीओ आलोक मिश्रा ने कहा है कि आरोपी डॉक्टर से भी पूछताछ की जायेगी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

पीड़िता बलिया की रहने वाली छात्रा है। जो कि इलाहाबाद में तैयारी करने आई थी। इसी दौरान मेडिकल के स्टूडेंट से उसका संपर्क हुआ। पहले तो दोस्ती थी, वह इसकी तैयारी में मदद करता था। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। दोनों के बीच शारीरिक रिश्ता भी बन गया। छात्रा के मुताबिक इस दौरान आरोपी ने उसकी एक अश्लील वीडियो भी बना ली थी। जिसको दिखा कर वह उसके साथ रोज शारीरिक संबंध बनाता था। इसी दौरान उसकी पढ़ाई पूरी हो गई। वह पोस्टिंग पाकर भदोही चला गया। उसके जाने के बाद लड़की को पता चला कि वह पेट से हो गई है। तो उसने संपर्क किया जब तो लड़के ने उसका गर्भपात करा दिया। लेकिन शादी की बात करने पर उसने इनकार कर दिया।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।