Home उत्तर प्रदेश मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु बाइक रैली का आयोजन।

मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु बाइक रैली का आयोजन।

52
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के मंशानुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दिव्य प्रकाश गिरि के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर में मतदाताओं को जागरूक करने एवं 12 मई को शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा जनपद के समस्त डीलरों के सहयोग से बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/नोडल अधिकारी, स्वीप, उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा स्थानीय उप संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाइक रैली उक्त संभागीय परिवहन कार्यालय से प्रारम्भ होकर अमहट चैराहा, गभड़िया, नई सब्जी मण्डी, जिला चिकित्सालय, बस स्टेशन, डीएम आवास चैराहा, दीवानी चैराहा, तिकोनिया पार्क चैराहा, पोस्ट आॅफिस चैराहा, बाधमण्डी चैराहा, दरियापुर तिराहा, ओवर ब्रिज होते हुए पयागीपुर चैराहा से होकर उप संभागीय परिवहन कार्यालय, सुलतानपुर परिसर पर समाप्त हुई।।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला वाजपेयी ने बताया कि इस रैली में 250 बाइक सवार सम्मिलित हुए तथा मतदाता जागरूकता टी-शर्ट व बाइक पर स्टीकर चिपका कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। एआरटीओ कार्यालय पर बनाये गये वोटर फोटो प्वाॅइंट का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/नोडल अधिकारी, स्वीप, उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया तथा सेल्फी फोटो अपने मित्रों को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से भेजे गये। इसके पश्चात परिवहन विभाग द्वारा मतदाता हस्ताक्षर अभियान का प्रारम्भ किया गया।
इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला वाजपेयी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अखिलेश कुमार द्विवेदी, आर0आई0, यातायात निरीक्षक, बी0ए0 चैधरी, परिवहन कार्यालय के कर्मचारी, जनपद के डीलर रतनदीप मोटर्स, गोवेशन आॅटो मोबाइल्स, एशिया राॅयल, तिरूपती बजाज, वी0के0जोन, मीत एसोसियेट्स, महावीर हीरो, एग्रो होण्डा एवं कलकत्ता टी0वी0एस0 के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।