मुलायम सिंह यादव के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग, जाने मामला
नई दिल्ली। अयोध्या में 1990 मे कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने पर मुलायम सिंह यादव के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ के राणा संग्राम सिंह ने याचिका दायर की है। मुलायम सिंह यादव 1990 मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
बता दें कि याचिका में मुलायम सिंह यादव के 2014 में मैनपुरी और गोंडा की जनसभाओं में दिए गए बयान को आधार बनाया गया है। राणा ने बयान को आधार बनाकर थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उसके बाद उसने निचली अदालत में कंपलैन केस दायर की। लेकिन निचली अदालत ने कंपलैन केस खारिज कर दी।
वहीं जिसके बाद उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया था लेकिन वहां भी याचिका खारिज हो गई। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राणा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि कि 2014 मे जनसभा में मुलायम सिंह ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।