Home उत्तर प्रदेश लाभार्थीपरक योजनाओं के संचालन में शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

लाभार्थीपरक योजनाओं के संचालन में शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

77
0

[object Promise]
क्राइम रिपोर्टर-मन्नान अहमद लारी
ब्यूरो चीफ-कामेश्वर पांडेय
देवरिया।   निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधितों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरुद्व कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिये सम्बन्धित स्वयं  जिम्मेदार होगें। उक्त निर्देश जिलधिकारी अमित किशोर ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यो के समीक्षा बैठक के दौरान कार्यो में बरती जा रही शिथिलता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को दियें। उन्होने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सलेमपुर को लम्बित शिकायतों के प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगने, शौचालयों के कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर  ए0डी0पी0आर0ओ0 का वेतन रोके जाने के निर्देश देते हुए खण्ड विकास अधिकारी बरहज पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगाह किया कि जिओ टैग सहित सभी लम्बित कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण करायें। उन्होने बी0डी0ओ0 बैतालपुर व भलुअनी को आगाह किया कि विकास कार्यो को तत्परता से पूर्ण करायें। साथ ही कराये गये विकास कार्यो की फोटोग्राफ भी कराये।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्रो के चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिये खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी से निभाते हुए इस कार्य को कराये। यह एक पुण्य का कार्य है, जिसका श्रेय आपको मिलेगा। साथ ही गरीब परिवार की बेटियों का विवाह भी सम्पन्न हो सकेगा। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी उनके क्षेत्र में अन्त्योदय राशन कार्ड अपात्रो को दिये गये है, उनकी जाॅच कर उन्हे निरस्त करायें तथा निरस्त कराये गये राशन कार्डो की सूची जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराये, जिससे पात्रो को योजना से जोडा जा सके। उन्होने सभी संबंधितों को आगह किया कि 3 दिन के अन्दर लाभार्थियों का चयन पूर्ण कर ले और यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये यदि बाद में कोई जानकारी प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने चारागाह व पशु आश्रय स्थलों के लिये स्थल चयन करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें तेजी लाये और इनका नियमानुसार मनरेगा के माध्यम से कार्य करायें, जिससे छुट्टा जानवरों को वहां ले जाया जा सके। उन्होने पेंशन के लाभार्थियों के छूटे आधार को भी शतप्रतिशत आधार से जोडने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर अप्रशन्ता व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि वे आगामी दिवसो में उपभोक्ताओं को कनेक्शन मुहैया कराने के लिये कम्पो का आयोजन करें, साथ ही आयोजित होने वाले कैम्पो की सूची उपलब्ध करायें, जिससे आयोजित होने वाले कैम्पों में अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी उपभोक्ता/लाभार्थी को मुहैया करायी जा सके, जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं लाभ पात्रो को मिल सके और योजनाओं की उद्देश्य पूर्ति भी हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजव सीताराम गुप्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल, जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निर्देशक डी0आर0डी0ए0 महेश नारायण पाण्डेय, डी0सी0मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अर्थ संख्याधिकारी सच्चिदानंद, परियोजना अधिकारी डूडा, मुख्य अभियंता विधुत, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।