सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हुई सकारात्मक मुलाकात
लखनऊ। उत्तराखंड और उसके पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश जिसका कभी उत्तराखंड अंग रहा है। कई योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर दोनों राज्यों में आपसी सहयोग होता है। इसी को लेकर सूबे के मुखिया और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच एक औपचारिक मुलाकात बीते शनिवार को लखनऊ में हुई। जहां पर दोनों नेताओं के बीच कई बातों को लेकर साझा विचार विमर्श किया है।
दोनों नेताओं ने लम्बे समय से रूकी हुई कई परियोजनाओं को और परिसंपत्तियों के आपसी बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इस संबंध में भारत सरकार के आदेशों का अनुपालन करने के लिए आदेशित किया है। इस बारे में सीएम योगी ने अधिकारियों की ओर से अनावश्यक बिलंम किए जाने पर रोष व्यक्त किया है ।
इस मामले को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों के मध्य यह भी सहमति बनी कि शीघ्र ही मुख्य सचिव स्तर पर एक बैठक कर परिसंपत्तियों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय ले लिया जाए। बैठक में उत्तराखंड द्वारा रखे गए सभी तर्कों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक रुख दिखाया गया। बैठक में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव गृह श्री आनंदवर्धन और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस पी गोयल भी उपस्थित थे।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।